Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भाजपा के 3 पूर्व जिलाध्यक्ष नगरी चुनाव के टिकट बाटने से नाखुश।

भाजपा के 3 पूर्व जिलाध्यक्ष नगरी चुनाव के टिकट बाटने से नाखुश। उमरिया । नगरी चुनाव में 3 पूर्व जिलाध्यक्ष ने टिकट को लेकर नाराजगी जाहिर किया है पुर्व जिलाध्यक्ष अरबिंद बंसल ने बताया कि टिकट का जो वितरण किया गया है। वो कार्यकर्ता बहुत ही न खुश हैं जो लोग 2।4 ।साल से भाजपा में जुड़े हैं उनको टिकट देने का काम किया है पुराने जमीनी कार्यकर्ता को दर किनारे करने का काम किया गया है। इसे पार्टी की छबि कुछ लोग खराब करने में लगे है। वही पूर्व अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी जी ने बताया कि की हमारे यहाँ पहले 15 वार्ड थे अब 24 वार्ड बनाये गए है जिसमे की नगर का विकाश हो । जिसमें जमीन कार्यकर्ता बड़े उत्साहित रहे कि इस बार मौका मिला ही है पर पूरा समीकरण बन्द कमरे में बैठ कर कांग्रेस व अन्य पार्टी से आये लोग को टिकट वितरण कर दिया गया अब देखना है कि कार्यकर्ता किसको अपना प्रतिनिधि चुन पाते हैं वही पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हमारे कार्यकाल में ऐसा कभी नही हुआ कि कार्यकर्ता न खुश हो हमेशा मिलकर कोई भी निर्णय लिया जाता है। और अपने प्रदेश अध्यक्ष की सलाह के बिना कोई काम नही किया करते थे । न जाने अपने पार्टी के ही लोग मन मने तरिके से काम क्यों कर रहे है । इसे शायद नुकसान का सामना न करना पड़े

Related posts

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया 68 पुलिस आवास ग्रहों सहित थाना भवनों का लोकार्पण

asmitakushwaha

सर्वाधिक मतदान के लिए सभी जतन,साइक्लोथॉन रैली एसएटीआई से शुरू होकर स्टेडियम में शपथ से संपन्न हुई

Ravi Sahu

दुआ की नमाज से इज्तिमा का होगा समापन आज सुबह से बदलेगा ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से जाने के लिए ट्रैफिक प्लान किया जारी

Ravi Sahu

सड़क निर्माण कार्य हेतु संचालित GRTC के पत्थर खदान पर हुई कार्यवाही

asmitakushwaha

कॉम्बिग गश्त में सीहोर पुलिस ने 200 से अधिक वारंटियों को पकड़ा

Ravi Sahu

*क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में तेजा दशमी के पावन पर्व पर सोमवार शाम को निकलेगा निशान का चल समारोह*

Ravi Sahu

Leave a Comment