Sudarshan Today
खंडवा

मिशन ग्रीन द्वारा लगाए गए पौधे लापरवाही के कारण नस्ट

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले खंडवा

5 मार्च 2022 को अंकुर अभियान के तहत शहीदों की याद में आजादी की अमृत महोत्सव उपलक्ष में मिशन ग्रीन के द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देश निर्देशानुसार पौधे लगाए गए और उनकी देखरेख 45 डिग्री सेल्सियस में भी रोजाना केंन से पानी पदम कुंड से भरकर डालकर की गई शासन की दूसरी मंशा के अंतर्गत जिला उद्यान के पास जलकुंभी निकालने की कार्यवाही के अंतर्गत अंतिम पड़ाव में उन सारे पौधों पर गा द डालकर की इति श्री की गई जिससे वृक्ष मित्रों में बड़ा रोष है वृक्ष मित्रों की पिछली महीनों की मेहनत को मिट्टी में मिलाने का काम किया खंडवा नगर निगम के द्वारा किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए वक्त भी नहीं दिया गया है इसका मतलब सीधा सीधा है कि यह कार्य जानबूझकर किया गया

 

 

 

5 मार्च 2022 को अंकुर अभियान के तहत शहीदों की याद में आजादी की अमृत महोत्सव उपलक्ष में मिशन ग्रीन के द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देश निर्देशानुसार पौधे लगाए गए और उनकी देखरेख 45 डिग्री सेल्सियस में भी रोजाना केंन से पानी पदम कुंड से भरकर डालकर की गई शासन की दूसरी मंशा के अंतर्गत जिला उद्यान के पास जलकुंभी निकालने की कार्यवाही के अंतर्गत अंतिम पड़ाव में उन सारे पौधों पर गा द डालकर की इति श्री की गई जिससे वृक्ष मित्रों में बड़ा रोष है वृक्ष मित्रों की पिछली महीनों की मेहनत को मिट्टी में मिलाने का काम किया खंडवा नगर निगम के द्वारा किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए वक्त भी नहीं दिया गया है इसका मतलब सीधा सीधा है कि यह कार्य जानबूझकर किया गया है

Related posts

मानव अधिकार संघ द्वारा टीआई सेमिलकर संघ की रीति नीति से अवगत करवाया

asmitakushwaha

कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

नगरीय निकाय निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित 11 जून से 18 जून तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी

Ravi Sahu

वृक्ष मित्र के सदस्यों ने नाराजगी दर्ज करते हुवे नगर निगम के सम्मान लौटाए

asmitakushwaha

सी.एम.एच.ओ. डॉ. हरणे ने पंधाना व आरूद अस्पताल का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

अभाविप ने पौधरोपण अभियान का किया आगाज

asmitakushwaha

Leave a Comment