Sudarshan Today
जबलपुर

वार्डवासियो ने नगर पालिका चुनाव का किया बहिष्कार

जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : सिहोरा वार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी जेल रोड़ हनुमान पहाड़ी के वासियों ने नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे है, लोगों की मांग है की उन्हें जब तक आवासीय पट्टा ,सड़क ,नाली पानी की सुविधाएं नहीँ दी जाती तब तक वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे,बताया जा रहा है कि यहाँ पर तकरीबन 200 वोटर है,लेकिन प्रशासन ने सिर्फ 8 लोगों को पट्टा जारी कर दिए, इन सभी की मांग है की उन्हें पट्टे ,पानी,सड़क और नाली की सुविधाएं दी जाए,नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसी दरमियान महिलाओं का आरोप है कि वार्ड नंबर 2 में अभी तक 8 लोगों को पट्टे दिए जा चुके है,जिनको पट्टा दिया गया है उनमें से एक ने तो 4 साल पहले ही यहां पर घर बनाया और उसको साल 2018 में पट्टा दे दिया गया, लेकिन अन्य लोगों नहीँ दिए गए,जबकि ये लोग यहां पर 10-15 वर्षों से निवास कर रहे है,लेकिन न तो इन्हें पट्टे मिले न ही सड़क नाली की ही कोई सुविधा मिली, वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई थी की जो जहाँ रह रहा है ,उसे पट्टे प्रदान किये जायेंगे लेकिन अभी तक यहां पर गरीबों को पट्टा प्रदान नहीं किये गए है, बताया जा रहा है की इस वार्ड के खसरा नंबर 1359 और खसरा नंबर 1360 जो शासकीय भूमि है,इसमें तकरीबन 200 लोग निवास करते है,लेकिन खसरा नंबर 1359 में 8 लोगों को पट्टे दे दिए गए ,अब लोगों की मांग है की जब ग्रीन लेंड भूमि होने के बावजूद भी इन्हें पट्टे दिए जा चुके है, तो ऐसे ही हम लोगों को भी पट्टे प्रदान किये जायें,या फिर जो पट्टे जारी किए गए है इनके पट्टे भी निरस्त किये जायें। वहीँ लोगों का आरोप है की जिन लोगों को पट्टे जारी किए गए है, उनमें कमलेश कुम्हार, गौरी बाई,आनंद पटेल(पटवारी का दामाद),जहान सिंह ,रामशरण कोरी,रामविशाल कुम्हार, विजय कोरी ,इनके साथ ही ममता देवी भट्ट पति कृष्ण कुमार भट्ट(नगर सैनिक )को भी प्रशासन द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया है, इनमें आंनद पटेल और ममता देवी भट्ट को पीएम आवास का भी लाभ दिया गया है, लोगों की मांग है की जैसे इन लोगों को पट्टे जारी किए गए वैसे ही अन्य बस्ती वालों को जारी किए जाए,नहीँ तो इनके भी पट्टे निरस्त करने की कार्यवाही की जावे,लोगों का आरोप है की प्रशासन द्वारा चहेतों को पट्टा दे दिए गए,और गरीबों के घरों की सिर्फ हर साल नपाई करवाई जाती है, पट्टा नहीँ दिए जा रहे है,आरोप तो यह भी है की जो लोग 15 साल से रह रहे है उन्हें पट्टा जारी नहीं किये गए और जो बाद में बसे उन्हें प्रशासन द्वारा पट्टा दे दिया गया । इस अवसर ललिता यादव,ज्योति कुशवाहा ,साधना दुबे,मालती बर्मन,जानकी बर्मन,श्याम कली पटेल,शशि ,मुन्नी बाई कोल ,रश्मि बर्मन ,बबीता कुशवाहा,अनिता बर्मन, राजीव मिश्रा, राधा बर्मन ,गुल्ली बर्मन ,शकुंतला कुशवाहा ,आसिष कुशवाहा ,हीरा बर्मन ,सावित्री पटेल सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे ।

Related posts

विकासखंड खेलकूद का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू नामांकन पत्र जमा करेंगे आज

asmitakushwaha

उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रिक्शा चालक के चेहरों में आई मुस्कान 

asmitakushwaha

अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश के विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए अपने को समर्पित किया है।

Ravi Sahu

शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण कब होंगें हल

Ravi Sahu

जन स्वाभिमान फाउंडेशन के द्वारा 101 पौधरोपण किया गया 

asmitakushwaha

Leave a Comment