Sudarshan Today
upहरदोई

अंतरराष्ट्रीय चैंपियन स्पर्धा में सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान ने जीते 09 पदक

 

हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान इण्टर कालेज , अल्लीपुर, हरदोई के छात्र दीक्षांशू शील अपनी निशानेबाजों की टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय चैम़्पियनशिप में जीते 9 पदक जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप
शूटिंग में चैम्स अकैडमी विभूति खंड लखनऊ के 6 कुशल निशानेबाज भारतीय निशानेबाजी टीम के चार खिलाड़ियों ने 3 से 6 जून 2022 तक जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 9 पदक हासिल किये। जिनमें 7 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य शामिल है। शूटिंग चैम्स अकैडमी विभूति खंड लखनऊ के 6 निशानेबाजों ने आईआरएस अंतरराष्ट्रीय कप 2022 में भाग लिया। टीम में 2 राइफल निशानेबाज और 4 पिस्टल निशानेबाज शामिल थे। 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के मो. अनस खान , दीक्षांशु शील ६ रैंक से देश का प्रतिनिधित्व किया। 10 मीटर एयर पिस्टल शरदुल विक्रम सिंह सीनियर मेन अवम सीनियर महिला वर्ग में क्षमा जलान व सीनियर पुरुष वर्ग में मानवेंद्र प्रसाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता। जूनियर वर्ग में मो. अनस खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 3 गोल्ड जीते। अनुश्री जलान ने महिला जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में 3 गोल्ड जीते। वहीं मो. अनस खान ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतिस्पर्धा के तहत 10 मीटर एयर राइफल में 1 सिल्वर व कैश प्राइज जीता। इसी प्रतिस्पर्धा में अनुश्री जलान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक व कैश प्राइज जीता। मानवेंद्र प्रसाद और मो.अनस खान ने 2020 में हुए गुंडसोलिल मेगालिंक ओपन डेनमार्क चैंपियनशिप में भी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था।

Related posts

हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक पहुंचे श्री पंडोखर सरकार

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ता के साथ की मारपीट

Ravi Sahu

समाजसेवी डॉ आशुतोष गुप्ता ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुड सोसाइटी के बच्चों को किया पुरस्कृत

Ravi Sahu

चाईनीज झालर की मार, मिट्टी के दिए पर वार

Ravi Sahu

कोटेदार की मनमानी से जनता परेशान अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया

Ravi Sahu

Leave a Comment