Sudarshan Today
फतेहपुर

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद से हत्यारों तक पहुंचाने में जुटी एसओजी

सुदर्शन टुडे संवाददाता फतेहपुर यस के मिश्रा की रिपोर्ट

फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के खैराबाद गांव के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हुआ सनसनीखेज छात्रा हत्याकांड के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एक नामजद तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस सेल की मदद से एसओजी टीम हत्यारों तक पहुंचने की कवायद में जुटी हुई है। पुलिस ने कई संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस की मदद से ट्रेस करवाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस और एसओजी की जांच चल रही है। हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई है जो घटना के खुलासे के लिए छापेमारी में जुटी है। कानपुर जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र के बौहारा की छात्रा सोमवार को जहानाबाद के घाटमपुर रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने गई थी, वह दस बजे पढ़कर कोचिंग सेंटर से बाहर निकली थी इसके बाद उसके ही पड़ोस के युवक ने अपने तीन साथियों के साथ अगवा कर लिया और खैराबाद गांव के राजवीर यादव के नलकूप के समीप स्थित बगीचे में सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर छात्रा की निर्मम हत्या कर दी थी। शाम पहर खेतों में काम करने निकले गांव के किसानों ने खून से लथपथ युवती का शव पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई थी इसके बाद पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। नृशंस हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौडगरा घाटमपुर हाईवे जाम कर दिया था जिसके बाद कुछ अधिकारियों के आश्वासन के बाद मध्य रात जाम खुल सका। पुलिस अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को छात्रा के पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया देर रात पिता ने पुत्री के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की वारदात की रिपोर्ट पड़ोसी अजय उर्फ शीलू सोनकर पुत्र हरिशंकर सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने दर्ज कराई है। घटना से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज एसओजी टीम को हाथ लगा है जिसमें छात्रा आरोपी के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में बैठकर अमौली की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है इस एंगल पर भी एसओजी और पुलिस जांच कर रही है वहीं सर्विलांस सेल ने कई संदिग्धों के मोबाइल सीडीआर निकलवाएं है। मामले की खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई है। इस बाबत सीओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि छात्र हत्याकांड के राजफास के लिए एसओजी की दो टीमों के साथ थाने की भी टीम लगाई गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related posts

श्री बाँके बिहारी मेला आज से समापन की ओर

Ravi Sahu

घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर से ग्राम प्रधान ने निकली गयी तिरंगा यात्रा

Ravi Sahu

पति की पिटाई से पत्नी की हुई मौत

Ravi Sahu

पड़ोसी ने 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी शव को स्वयं के जर्जर मकान में आरोपी ने कर दिया दफन

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत दिघरूवा के खानपुर कदीम मे भंडारे का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

पीड़ित परिवार से मुकदमा वापस लेने को पुलिस बना रही है दबाव पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment