Sudarshan Today
भैंसदेही

पंचायत निर्वाचन : जनपद पंचायत भीमपुर पंच, सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए क्लस्टर स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

भीमपुर/मनीष राठौर

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत भीमपुर में पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु क्लस्टर स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लस्टर ग्राम पंचायत चिल्लौर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चिल्लौर, देसली, बाटलाखुर्द, बासिंदा, पिपरिया गु., काबरा, गुरूवा एवं कासमारखंडी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जनपद पंचायत भीमपुर श्री सियाकांत बरखने नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत दामजीपुरा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत दामजीपुरा, बाटलाकला, झाकस, केकडिय़ाकला, बोरकुंड, डुलारिया से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भीमपुर श्री रमेश कौशिक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत महतपुर जावरा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत महतपुर जावरा, बटकी, पालंगा, मोहटा, टिटवी, खैरा एवं कामोद से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग भीमपुर श्री सूरजेलाल अखंडे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत नांदा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत नांदा, डोडाजाम, कुनखेड़ी, चोहटापोपटी, पाट रैयत, गदाखार एवं बेला से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में व्याख्याता शासकीय उमावि भीमपुर कमर अहमद खान नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत रातामाटी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत रातामाटी, चूनालोहमा, जमन्या, डोक्या एवं सिमोरी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग भीमपुर आरबी झरबड़े नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।क्लस्टर ग्राम पंचायत चांदू के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चांदू, पलस्या, रंभा, उत्ती, जामू एवं धामन्या से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री पीएचई भीमपुर श्री पवनसुत गुप्ता नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत भीमपुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत भीमपुर, खामापुर, पलासपानी, आदर्श पिपरिया, चिखली, आदर्श धनोरा, कुंडबकाजन एवं चकढाना से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल भीमपुर आरएस ठाकुर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे। क्लस्टर ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत रतनपुर, कुटंगा, पातरी, झापल, भांडवा, सिंगारचावड़ी, लक्कडज़ाम से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भीमपुर सुश्री साक्षी आर्य नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगी। प्रत्येक क्लस्टर के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगे एवं उनसे लगातार संपर्क बनाये रखेंगे।

Related posts

झल्लार– शिवमहापुराण कथा का हुआ ध्वजपूजन

Ravi Sahu

भाजपा अजा मोर्चा के बैतूल विधान सभा प्रभारी बने विजय गायकवाड़

rameshwarlakshne

बिजली कंपनी ने बड़े बकायादारों पर की कुर्की की कार्रवाई दो फैक्ट्रियों के परिसर सील, छह फैक्ट्रियों के शेड कुर्क किए

Ravi Sahu

वर्षों से धूनी वाले दादा जी के दरबार में निशान लेकर जाते हैं श्रद्धालु हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पदयात्री निकले दादाधाम जाने के लिए दादा धाम खंडवा के लिए रवाना हुआ जत्था

Ravi Sahu

राहुल बने युवा कांग्रेस यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के भैंसदेही विधानसभा प्रभारी यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों की ज़िम्मेदारी देकर किया गया नियुक्त

Ravi Sahu

बुलडोजर पर बरात निकालना महंगा पड़ा झल्लार पुलिस ने जेसीबी चालक पर जुर्माना कर दिया है ।

Ravi Sahu

Leave a Comment