Sudarshan Today
मंडला

नेशनल हाइवे तीस में खड़े ट्राले से जा टकराई बस, बस के पीछे आ रहा मालवाहक ने भी मारा बस को टक्कर

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला:- नेशनल हाईवे 30 में मंडला जबलपुर मार्ग में ग्राम तिंदनी के नजदीक एक खड़े ट्राले से पहले एक बस की टक्कर हुई, उसके बाद बस के पीछे एक छोटा मालवाहक टकरा गया। इस हादसे में 8 लोगों को चोट आई है, जिन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तिंदनी के पास नेशनल हाइवे 30 में अंधे मोड़ पर एक ट्राला क्रमांक आरजे 29 जी 6142 लापरवाहीपूर्वक खड़ा कर दिया था, जिससे जबलपुर से मंडला की ओर आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0689 टकरा गई, इसके साथ ही बस के पीछे से आ रहा छोटा मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 0608 बस से टकरा गया। इस टक्कर में बस के कंडक्टर, मालवाहक वाहन चालक एवं बस यात्रियों सहित लोगों को चोट आई हैं। बताया गया कि चलती हुई बस के अचानक टकरा जाने से यात्री स्वयं को संभाल नही पाए और सामने की सीट से टकरा जाने से ज्यादातर घायलों के सिर, चेहरे एवं हाथों में चोट आई हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा दुर्घटनास्थल के नजदीक ही मौजूद थे, जैसे ही उन्हें बस दुर्घटना की जानकारी लगी वे तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत अस्पताल रवाना किया।

Related posts

सुड़गांव में बंगाल से लाया गया आम का पौधा लगाया

Ravi Sahu

निवास जनपद में चला भाजपा का जादू अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर भाजपा का कब्जा

Ravi Sahu

खंड नारायणगंज के अंतर्गत किया गया पथ संचलन

Ravi Sahu

ब्लाक घुघरी एव बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंडादेई, के ग्राम झुंझर, ग्राम पंचायत भीमा व ग्राम पंचायत बरिहा में अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन, माननीय विधायक नारायण सिंह पट्टा विधायक बिछिया के कर कमलों से संपन्न हुआ

Ravi Sahu

प्रवर्तन निर्देशालय की जांच के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

मोबाइल वेटनरी यूनिट से पशु चिकित्सा हुई बेहतर

Ravi Sahu

Leave a Comment