Sudarshan Today
बदनावर

गोवर्धन पूजा कर भगवान ने इंद्र का घमंड तोड़ा प. पु. मनीष भैया

आज की पीढ़ी में जो कमी आ रही है वह है संस्कार:- मंत्री दत्तीगांव

बदनावर।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा के परिवार में पेटलावद रोड आरामशीन पर परम पूज्य श्री मनीष भैया (श्री दुर्गा धाम वाले) के मुखारविंद से चल रही श्रीमद् भागवत मंथन ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला को समझाते हुए बताया की गोवर्धन पूजा कर भगवान ने इंद्र का घमंड तोड़ा वह इंद्र के साथ-साथ संसार को ज्ञान दिया की जो कार्य जिसे सौंपा जाता है उसे पूर्ण ईमानदारी के साथ करना चाहिए इंद्र की पूजा न करवाकर भगवान ने गोवर्धन पूजा करवा कर किस प्रकार ज्ञान दिया भैया ने बताया।इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के उद्योग नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पधारे और कहा आज की पीढ़ी मे जो कमी आ रही वह हे संस्कार मेरे पूर्वजों में जो संस्कार थे वह मुझ में नहीं है और मेरे बाद और कमी आएगी पर गुरुदेव आप जो यह कार्य निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है।आप जो आज की पीढ़ी को ज्ञान संस्कार दे रहे हैं वह हम नहीं कर सकते और मेरा भी अक्षय शर्मा के कारण आज ज्ञान गंगा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए मैं गुरुदेव का आभारी हूं।भगवान ने कंस वध करके समझाया कि किस प्रकार कंस द्वारा भेजे हुए राक्षसों को भगवान ने मारकर मामा तुम्हें मैंने समझाया कि असत्य के मार्ग छोड़कर सत्य की राह पर चलो इससे भगवान यह समझाना चाहता है कि तुम सत्य के मार्ग पर चलो तो कोई रोक आए उस पर ध्यान मत दो तो तुम्हें कोई कष्ट नहीं आएगा जो हमें छोटी-छोटी बीमारी और कठिनाई आती है उससे भगवान ज्ञान देता है सदा भगवान का ध्यान करना चाहिए क्योंकि एक दिन उनकी शरण में ही जाना है।आज शर्मा (लुंजा) परिवार भगवान के साथ रंगों से फाग उत्सव बड़ी धुम धाम से मनाते हुए आनंद से झूम उठा।
आज जांगिड़ ब्राह्मण समाज के धार जिला अध्यक्ष श्री कैलाश नांगल सदस्यों के साथ एवं श्री अनिल जी मोरे वकील साहब श्री महिपाल सिंह स्वागत के लिए पधारे।

Related posts

खेल मेदान में भेडो का ढेरा

Ravi Sahu

करणी सेना द्वारा राष्ट्र विरोधी वामपंथी विचारधारा के लोगों का किया पुतला दहन

Ravi Sahu

भोले शंभू भोलेनाथ के जयघोष के साथ प्रस्थान किया कावड़ियों ने

Ravi Sahu

रंजना ठाकुर के व्यवहार के कारण मतदाताओं ने हराया: श्रीमती पाठक

Ravi Sahu

लगातार आठवीं बार रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया:- सिसोदिया ने

asmitakushwaha

आज निकलेगी कोटेश्वर से बदनावर कावड़ यात्रा   जगह-जगह होगा स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment