Sudarshan Today
Bhorasa

भोरासा नगर में मनाया गया हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा,,,,

भौरासा निप्र नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किए गए सूर्य को अर्घ्य देकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया आज नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पहले दिन सुबह सुबह अनेक स्थानों पर जगह-जगह तिलक लगाकर गुड धनिया खिलाकर नववर्ष की बधाई दी गई विभिन्न धार्मिक सामाजिक व सेवाभावी लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गुड़ी पड़वा का आयोजन आज नगर में दिन भर आयोजित किया गया था कि आज से चैत्री नवरात्रि का पहला दिन है आज से शक्ति माता मंदिर व अन्नपूर्णा माता मंदिर एव अंबिका माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है भारतीय संस्कृति और परंपरा को  प्राचीन कला से ही ऋषि-मुनियों और महा ऋषियों ने दिया है ऐसी सांस्कृतिक परंपरा और भारतीयता का प्रतीक है गुड़ी पड़वा जो हिंदू पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरुआत है आज भारतीयों को अपनी संस्कृति और संस्कारों को प्रतिष्ठित करना है तो नई पीढ़ी को हिंदुत्व एवं संस्कृति में परिपूर्ण बनना होग इस अवसर पर  नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा के द्वारा नववर्ष के अवसर पर नगर में स्थित श्री बाबा भंवरनाथ महाराज एवं भगवान मनकामेश्वर की पूजा अर्चना की गई इसी उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर भौरासा में नव वर्ष पर आयोजित किया गया हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर-विक्रम संवत 2081 एवं हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर  नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के भैया/बहिनो ओर आचार्य परिवार के साथ गणेश शिक्षण समिति भोरासा के समस्त सदस्यों के साथ सम्पूर्ण नगर में ढोल के साथ हाथो के भगवा ध्वज ले के प्रभातफेरी निकली गयी ,जिसके द्वारा सम्पूर्ण नगर के लोगो को नववर्ष की बधाई संदेश कार्ड देकर तिलक लगाकर बधाई दी गयी,,,, ।

Related posts

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शासन की योजनाओ के बारे में बताया गया,,,,,,

Ravi Sahu

कल भोरासा नगर में बस स्टैंड पर श्री श्याम कीर्तन,आज निकलेगी निशान यात्रा,,,,,

Ravi Sahu

श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाने को घर-घर जाकर आमन्त्रण देने का कार्य पूर्ण  ब्राह्मण समाज में उत्साह का माहौल,,, ,

Ravi Sahu

मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र माह रमजान  के एक माह रोजे रखने के बाद मनाई मीठी ईद,,,,हिंदू मुस्लिम ने दी एक दूसरे को गले मिलकर बधाई,,,,

Ravi Sahu

आज शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राजा, पूर्व मंत्री वर्मा एवं हुकम सिंह कराड़ा करेंगे शनिदेव के दर्शन,,,,,।    

Ravi Sahu

भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment