Sudarshan Today
up

भगवान कृष्ण की बाल लीला हमारे जीवन में देती हैं अद्भुत संदेश

सुदर्शन टुडे रिपोर्ट आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

गोपालपुर बकेवर फतेहपुर में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा कानपुर वाले ने श्रीमद् भागवत कथा की सुंदर व्याख्या करते हुए भगवान की बाल लीला पर प्रकाश डाला जिसमें बताया कि भगवान का अवतार पांच तत्वों की शुद्धि के लिए होता है जो हमारा आपका जीवन पांच तत्वों से मिलकर के बना है पृथ्वी जल आकाश वायु अग्नि इन तत्वों के शुद्धि से ही मनुष्य का शरीर स्वस्थ हो सकता है और आज वर्तमान में हमारे इस देश में यह बड़ी गंभीर समस्या है कि पांचों तत्व अशुद्धि की ओर बढ़ रहे हैं आज भौतिक परिवेश में वृक्षों को काटा जा रहा है जोकि बहुत नुकसान दे है वृक्षों से हमें शुद्ध हवा मिलती है और आज पेड़ कांटे जा रहे जिसके फलस्वरूप आज मानो स्वास रोगी होता जा रहा है तो हमें चाहिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और वायुमंडल को शुद्ध बनाएं जल हमारे समाज का दूषित तो रहा है हम लोग प्रयास करें कि जल कम से कम बर्बाद करें चुकी जल ही जीवन है

प्रयास करें कि जो फैक्ट्री हमारे बस्तियों में लग रही हे उनको निकालकर के बस्तियों से बाहर शिफ्ट किया जाए जिसके कारण होने वाला जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनी प्रदूषण आदि आदि कम हो सके

कथा के माध्यम से महाराज जी ने बताया कि भगवान कृष्ण ने पूतना को मारकर आकाश तत्व को शुद्ध किया काली नाग करके जल तत्व तो शुद्ध दिया राशि का है और अग्नि पान करके अग्नि को शुद्ध किया हमारा आपका परम धर्म है कि हम आप भी भगवान कृष्ण के पदचिन्हो पर चल करके प्रकर्ति की दी हुई वस्तुएं को शुद्ध बनाने का काम करें इस अवसर पर आचार भजन प्रसाद तिवारी राघव तिवारी रामचरण तिवारी पवन मिश्रा गणेश उमर सिंह लालाराम दाता राम भोले शंकर श्री स्वामीनारदानन्द सरस्वती आदि आदि भक्त मौजूद रहे

Related posts

श्रावण मास के प्रथम सोमवार विशाल रुद्राभिषेक उरई में

asmitakushwaha

सरयु नदी के जलस्तर में बिना विराम के नौवें दिन भी वृद्धि जारी

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रसूलाबाद 

asmitakushwaha

आरएसएस गुरुकुल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

Ravi Sahu

एसडीएम शाहाबाद ने गौशाला का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को गोली मारी, मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment