Sudarshan Today
NARMDAPURAM

आबकारी उडनदस्ता टीम की जबरदस्त करवाई में 169000/- रुपये की अवैध शराब सामग्री पकड़ी 

 संवाददाता , नर्मदापुरम

नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी वृत नर्मदा पुरम ए की उडनदस्ता टीम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी द्वारा कुलामड़ी रोड महिला जेल के निकट एक आरोपी नवीन पटेल पिता पुरुषोत्तम पटेल उम्र 30 वर्ष के मकान पर दबिश कार्रवाई करने पर दो पेटी अंग्रेजी ब्लू चिप रॉयल शराब एवं 7 पेटी देसी मदिरा प्लेन शराब ,इस प्रकार कुल 9 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल जमा बल्क लीटर 81 लीटर शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है।आज की उक्त कार्रवाई में जप्त देसी ,विदेशी मदिरा की कुल कीमत लगभग 33000 की गई है। पिपरिया के मटकुली से लगे ग्राम चाकर, झिरीआ टोला मे आबकारी दल द्वारा संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर 55 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 1250 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) (च ) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये | जप्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 169000/- है | उड़ानदस्ता टीम के आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, सुयश फ़ौज़दार रघुवीर सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा,आरक्षक कैलाश अखंडे योगेश महोबिया नगर सैनिक भैयालाल पटेल ,वसंत पटेल का सराहनीय योगदान रहा विकास लोखंडे, भावना यादव एवं नगर सैनिक राकेश चौरे का विशेष योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में पूरे जिले भर में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण ,निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ मुखबिरों से सूचनायें एकत्रित कर आबकारी उडनदस्ता टीम के द्वारा लगातार प्रभावी कारवाइयां की जा रही हैं। एवं आगामी समय में भी यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

Related posts

दीपमालाओं से सजा सेठानी घाट, 11 हजार दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

Ravi Sahu

ट्राइडेन्ट लिमिटेड बुधनी की सामाजिक कार्य विभाग द्वारा डॉ. ऐनी बेसेन्ट मेमोरियल शिक्षण संस्था का किया भ्रमण

Ravi Sahu

पुरातत्व के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले लोगों को किया जाएगा सूचीबद्ध

Ravi Sahu

नर्मदापुरम में रंगपंचमी के अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने ली मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ

Ravi Sahu

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

ग्रामीण पर्यटन ग्राम छेड़का के होमस्टे में स्टारगेजिंग प्रशिक्षण जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment