Sudarshan Today
MANDLA

नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ बेहतर निर्वहन करें। अपनी टीम से बेहतर समन्वय रखें। एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र का सतत भ्रमण करते हुए आदर्श आचरण संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। फ्लेक्स, बैनर आदि सम्मानजनक तरीके से हटाएं। दीवार पर लिखी हुई चीजों को हटाने के लिए काले रंग का उपयोग न करें। बैठक में कलेक्टर ने मतदान की तैयारियों, रूटचार्ट, ईव्हीएम व्यवस्था, सामाग्री वितरण एवं वापसी, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, आईटी प्रबंधन, शिकायतों के निराकरण, मीडिया मॉनिटरिंग, नाम निर्देशन, प्रशिक्षण, व्यय लेखा, प्रेक्षक व्यवस्था, संचार व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण, स्ट्राँग रूम, पोस्टल बैलेट, यातायात प्रबंधन, वेलफेयर मैनेजमेंट, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सारणीकरण, सीलिंग, मानदेय आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Related posts

मंडला विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने ली भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता

Ravi Sahu

अच्छे कार्य पर पुरूस्कार, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

राहत कार्यों में संवेदनशीलता और तीव्रता से कार्य करें – डॉ. सलोनी सिडाना

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

Ravi Sahu

पनिका जाति का बालाघाट में बैठक संपन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment