Sudarshan Today
JHANSHI

डाॅ० संदीप ने नन्दिनी के पैर पखारकर एवं उपहार देकर किया विदा

डॉ० संदीप को भाई के रूप में पाकर नन्दिनी ने दिया दीर्घायु का आशीर्वाद

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और बहन का आगमन हुआ, राजगढ़ निवासी नन्दिनी नरवारे जिनके पिता सुनील नरवारे ब्रह्मलीन हो चुके हैं, संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने नंदिनी को सुसज्जित कर बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। आज विवाह के दिन नंदिनी जनपद के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर में तैयार होकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां छोटी बहन के रूप में नन्दिनी के पैर पखारे गये इसके पश्चात उपहार देकर विदा किया। नन्दिनी ने कहा डॉक्टर संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से अविभूत हूं यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें। वहीं डॉक्टर संदीप ने कहा विवाह के पूर्व किसी कन्या के पैर पखारना पुण्य कर्म है आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। अभी तक हम अपने कार्यालय से 248 बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर नन्दिनी के परिजनों के साथ अनूप दुबे, आकाश यादव, मास्टर मुन्नालाल, रानी कुशवाहा, रणवीर यादव, शाहरुख खान, शेख अख्तर, समीर खान, रविन्द्र सिंह, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर-घर संपर्क अभियान द्वारा बोर्ड बनाने का काम किया गया

Ravi Sahu

अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार 

Ravi Sahu

राजापुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ravi Sahu

गहोई सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 युगल बने जीवनसाथी

Ravi Sahu

गढ़वाली चित्रकला: उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर डॉ. राजकुमार पांडेय लेखक- देव भूमि उत्तराखंड, विश्वविद्यालय

Ravi Sahu

नगर में बनी ट्रिपल इंजन सरकार अब अब बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment