Sudarshan Today
Other

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के उत्कृष्ट समाधि सल्लेखना ‌पर बृहद स्तरीय बिन्यांजलि सभा का आयोजन।।

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

दिगंबर परंपरा के राजहंस राष्ट्रहित चिंतक ‌ब्रह्मांड के देवता संत शिरोमणि आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के तीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में विराजमान थे। विगत 18 फरवरी रविवार रात्रि 2:35 बजे पूर्ण जागृतावस्था में उत्कृष्ट समाधि संलेखना धारण ‌कर ली। उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास ग्रहण करते हुए आहार एवं संघ का प्रत्याखान व प्रायश्चित देना बंद कर दिया था। अखंड मौन धारण कर 6 फरवरी मंगलवार को दोपहर सोच से लौटने के उपरांत साथ के मुनि राजों को अलग भेज कर निर्यापक श्रवण मुनि श्री योग सागर जी से चर्चा करते हुए संघ संबंधी कार्यों से निवृत्ति ‌ले ली और उसी दिन आचार्य पद का त्याग कर दिया था। उन्होंने आचार्य पद के योग्य प्रथम मुनि शिष्य निर्यापक श्रवण मुनि श्री समय सागर जी महाराज को योग्य समझा और तभी से उन्हें आचार्य पद दिया जावे ऐसी घोषणा कर दी थी ।

समस्त अचार्य संघ एवं ब्रह्मचारी श्री विनय भैया जी की अनुमोदना पर दिनांक 25 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बृहद स्तरीय सामूहिक गुरु विन्यांजलि सभा आयोजित की गई हैं।

इसी श्रृंखला में सकल दिगंबर जैन समाज झलौन के द्वारा आसपास के ग्राम गुंहची पुरा बैरागढ़ सिमरिया हरदुआ हाथीघाट हिनौती मुहरा मोहढ गोरखा करोंदी बंजरियां गुबरा डुकरसता तिपनी उमरियां धनेटा हरदुआ ससना बिसनाखेड़ी ढाना सेहरी मगदूपुरा अंचलपुरा झापन आदि ग्रामों में सरपंच/सचिव एवं सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों के नाम से समस्त ग्राम वासियों को विनयांजलि सभा आयोजित किए जाने आमंत्रण ‌पत्र भिजवा कर आमंत्रित किया गया।स्थानीय ‌बस स्टैंड चौराहे के पास मिडिल स्कूल के प्रांगण में रविवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बिन्यांजलि कार्यक्रम रखा गया। रविवार को प्रातः काल जिनालय में श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा के साथ आचार्य गुरुवर के लिए सामूहिक विशेष पूजा पाठ आयोजित किया गया। सभी जैन अजेन धर्म प्रेमी महिलाओं ने अपने घरों के सामने रंगोली सजाई। समाज के सभी पुरुष वर्ग ने सफेद वस्त्र एवं महिलाओं ने केसरिया रंग के वस्त्र धारण कर ,,गुरु विद्या छाया,, धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस प्रारंभ होकर सबसे आगे बच्चों के द्वारा ‌केसरिया ध्वज लेकर पीछे पुरुष एवं महिलाएं कतार वध्य जुलूस में आचार्य गुरुवर का एक ही नारा इंडिया नहीं भारत बोलो‌, हर मां का बेटा कैसा हो विद्यासागर जैसा हो, विद्यासागर किसके है जो माने उसके है आदि जयकारो का उद्घोष करते हुए मुख्य सड़क मार्ग से बस स्टैंड होते हुए बिन्यांजलि सभा स्थल पर पहुंचे।

जहां आमंत्रित मुख्य ‌अतिथियों में पूर्व विधायक प्रताप सिंह समाजसेवी संतोष भारती जी जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव अमित बड़कुल शेरा जैन सुंदरलाल जैन गुलाब सिंह ठाकुर चंद्रकांत हजारी राजेंद्र जैन पदम जैन चक्रेश जैन आदि ने दीप प्रज्वलित किया गया।आचार्य श्री को समर्पित तिलक रानी काजल जैन के द्वारा मंगलाचरण किया गया। इसके पश्चात जितेंद्र भैया के द्वारा आचार्य श्री की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्य मंत्री के पिताजी भावसिंह मासाब नोहटा भारत सिंह मुहरा संत कमल बापू पन्ना रामेश्वर यादव एवं वन परिक्षेत्रअधिकारी सृष्टि जैनआदि ने पूज्य आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से आमंत्रित सभी धर्म प्रेमी जनो ने आचार्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन सचिन जैन गुंहची के द्वारा ‌ एवं बिन्यांजलि सभा में उपस्थित सभी भक्तजनों का सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से अध्यक्ष सुरेश चंंद जैन ने हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Related posts

खरगोन सनावद मार्ग पर इंदिरा सागर नहर में कार गिरने से दंपति की दुखद मौत

Ravi Sahu

विश्वकर्मा मेले का होगा आयोजन, अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Ravi Sahu

विश्व हिन्दु परिषद कि जिला बैठक होटल राव राइय पैलेस में संपन्न हुई

Ravi Sahu

झूलेलाल जयंती पर कोयलांचल में आयोजित होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम, होली मिलन समारोह भी होगा, दौलत

Ravi Sahu

बूथ मजबूत करने विस्तारक करेंगे कमेटी गठित

Ravi Sahu

चंडीगढ़ के संजय कुमार को राष्ट्रीय टीचर अवॉर्ड:70 स्कूलों में साइंस-मैथ के पार्क बनाए; बच्चों को कॉन्सेप्ट क्लीयर करने में आसानी

Ravi Sahu

Leave a Comment