Sudarshan Today
Other

विद्यालयीन छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से सेना के शौर्य और समर्पण को दर्शाया 

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

 

सूफ़ियाना महफ़िल से गुलज़ार हुआ बुंदेली दमोह महोत्सव

हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को बाबा सत्यनारायण मौर्य ने प्रदान किया स्मृति चिन्ह

बाबा मौर्य ने खिलाड़ियों को अच्छा खिलाड़ी और विद्यार्थी बनने दिलाया संकल्प

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के आठवें दिन महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में नृत्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालयीन छात्राओं ने देशभक्ति, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। एकलव्य विश्वविद्यालय के द्वारा अध्यात्म मय सूफियाना संगीत की प्रस्तुति दे सभी श्रोताओं का दिल जीता।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेन्द्र ऋषि लोधी, मनोज टंडन, लालचंद राय, पूर्व पार्षद इस्लाम पठान, पार्षद कपिल सोनी, प्यारे लाल भारती, लक्ष्मी अग्रवाल, नर्मदा सिंह एकता समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर की। समिति सदस्यों सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रतिभा तिवारी, रोजी बग्गा, मीना पाठक, नीलेश सिंघई, संतोष रोहित, राजू नामदेव द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यक्रम संयोजक आलोक सोनवलकर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हटा की बालिकाओं ने भारतीय थल, वायु, नेवी सेना के सम्मान एवं शौर्य पर आधरित समूह नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के पीरामिड बना सेना के शौर्य और समर्पण को दर्शाया गया। बालिकाओं जब प्रस्तुति दे रही थी तब उपस्थित अतिथि और दर्शक देशभक्ति के रंग में सराबोर हो तालियों से प्रस्तुति को सराहते रहे। जेपीबी विद्यालय की छात्राओं ने ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। बुंदेली में नृत्य प्रस्तुति से दर्शक भी अभिभूत नजर आये।

ग्रामीण क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सह प्रभारी के रूप में प्रतिभा तिवारी, भरत राय रहे। वहीं छात्राओं को नृत्य की तैयारी शिक्षकों सत्यम, अनीता गौतम, संगीता पांडे ने करवाई।

नृत्य श्री प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी। जज तपन साहू, स्वाती मेम रही।

सूफ़ियाना महफ़िल से गुलज़ार हुआ बुंदेली दमोह महोत्सव

बुंदेली दमोह महोत्सव की 23 फरवरी की शाम आध्यात्ममय में सूफियाना प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। सूफियाना अंदाज़ में कलाकार खेमचन्द्र अठया, एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रदर्शन कला विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. वैभव कैथवास के साथ प्रीतम अठया द्वारा प्रस्तुत सुरों ने समां बांध दिया.

गायकों की संगत करते हुए तबले पर उस्ताद गुलज़ार जाफ़र वारसी, बैंजो पर नुसरत अली, ऑक्टोपैड पर पवन खरारे, ढोलक पर विशाल कुमार, सिंथेसाइजर पर ओंकार चौरसिया की प्रस्तुति के कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विशेष भूमिका और आकर्षण का केंद्र सबसे नन्हा कलाकार बच्चा खेमप्रकाश अठया रहा , जिसकी प्रस्तुति की उपस्थित जनता ने विशेष सराहना की। सूफियाना प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना से की गई, उसके बाद बेदम शाह वारसी के सूफ़ी कलामों सहित अन्य सूफी प्रस्तुतियों ने बुन्देली दमोह महोत्सव वर्ष 2024 की शाम को एक शानदार और यादगार शाम बना दिया।

हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को बाबा सत्यनारायण मौर्य ने प्रदान किया स्मृति चिन्ह

अच्छा खिलाड़ी और विद्यार्थी बनने दिलाया संकल्प

बुंदेली दमोह महोत्सव के खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पहला मैच दमोह हैंडबॉल अकैडमी और सागर संभाग के मध्य हुआ जिसमें दमोह हैंडबॉल अकादमी ने सागर संभाग को 8-5 से हरा दिया। वहीं बालक वर्ग में येलो आर्मी को ऑरेंज आर्मी ने 12-8 से हराया।

प्रदीप प्रतियोगिता में विजई टीम को जाने-माने रंगमंचीय कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में अच्छे कार्य करते हुए एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा इंसान और अच्छा विद्यार्थी बनने का संकल्प दिलाया

मैच के दौरान दमोह जिला खेल अधिकारी विवेक दत्त शर्मा दत्त शर्मा मौजूद रहे और उनके अलावा बुंदेली दमोह महोत्सव की समिति मौजूद रही। वहीं निर्णायकों में मनीष शर्मा अरविंद सिंह मौजूद रहे। बालक वर्ग में सबसे ज्यादा गोल दीपक लूनिया ने 6 गोल किए, वहीं बालिका वर्ग में अर्पणा सिंह ठाकुर 5 गोल किए।

Related posts

पिछड़ा वर्ग के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा नही लगी तो भाजपा की सरकार भी नही रहेगी :- विनोद सेन

Ravi Sahu

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

संभागायुक्त ने 3 जनवरी को रक्तदान करने का किया आग्रह

Ravi Sahu

आचार संहिता लागू होने के साथ ही नपा ने उतारे बैनर पोस्टर 

Ravi Sahu

मतदान केंद्रों के लिये मतदान दल रवाना। मतदान केन्द्रों में कूलर और आईसीयू की भी व्यवस्था की गयी।

Ravi Sahu

बंदरों के हमले से युवक घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment