Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सिलवानी विधायक ने विधानसभा में उठाया आंगनबाड़ियों में अव्यवस्थाओं का मामला

 संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।। मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने रायसेन जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था न होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग आधे आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं। शासकीय भवनों में चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में ना तो शुद्ध पानी की व्यवस्था है और ना ही विद्युत व्यवस्था है , ऐसे में वहा आने वाले छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री जी द्वारा दिए गए उत्तर में सभी शासकीय भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था होने का दावा किया गया है जबकि वास्तविकता में कई ऐसे गांव है जिनमें ग्रामीणों को ही सामान्य तौर पर पेयजल की व्यवस्था परिवहन करके करनी पड़ती है ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की व्यवस्था है ऐसा कहना गलत है। श्री पटेल ने कहा कि विभाग के उत्तर के अनुसार शासकीय भवनों में संचालित 1141 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिर्फ 419 आंगनबाड़ी केंद्रों में ही विद्युत कनेक्शन है, जो चिंताजनक है। श्री पटेल के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा की कलेक्टर को निर्देश देकर पेयजल की जटिल समस्या वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। श्री पटेल ने किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन स्वीकृत किए जाने, सभी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाई जाने और विद्युत व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने जिले के बच्चो में कुपोषण की समस्या को भी सदन में उठाया और टीकाकरण की व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही।

Related posts

भीकनगांव ग्राम सुन्दरेल में नही पक्की सड़क कीचड में चलने पर मजबूर ग्रामीण

Ravi Sahu

कांग्रेस पार्टी ने भीकनगांव विधानसभा से श्रीमती झूमा सोलंकी को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Ravi Sahu

ज्यादा बोलेगा तो मार कर फेंक दूंगा नहीं मिलेगी लाश

asmitakushwaha

जयप्रकाश होटल के दरवाजे में फंसा हुआ मिला युवक का शव 

Ravi Sahu

प्रचीन धरोहरों का अस्तित्व खतरें मे रानीरुपमती का मकबरा व अठ्ठार खम्बे जो सारंगपुर की शान माना जाते है।

Ravi Sahu

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से भीकनगांव विधानसभा को लेकर मनोज मोरे ने की मुलाकात

Ravi Sahu

Leave a Comment