Sudarshan Today
BODA

सात दिवसीय श्रीं मद भागवत कथा का हुआ समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

(ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

धर्म लाभ लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु:

 

बोड़ा:-राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम चापा खेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का समापन मंगलवार को विशाल कन्या भोज, हवन एवं भंडारा के साथ हुआ। समापन से पूर्व कथा वाचक संत गोविन्द जानें ने अंतिम उपदेश में बताया कि अन्य ग्रंथ मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाते है और श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को मरना सिखाती है, जीवन मे जीने के बाद कैसी मृत्यु हो, श्री शुकदेव भगवान ने महाराज परिक्षित को भागवत का उपदेश देकर उन्हें तक्षक सर्प के काटने से पहले ही भागवत ज्ञान के द्वारा मुक्त कर दिया था। इसके बाद भक्तो को विशाल भंडारा में भोजन प्रसादी ग्रहण की । तुलसी माता एवं भगवान शालिग्राम जी का विवाह हुआ विधि विधान से।कथा वाचक संत गोविन्द जानें ने ने अन्तिम शब्दो में कहा की राष्ट्र की रक्षा करना चाहते हो सनातन धर्म की रक्षा करना चाहते हो गौ माता की रक्षा करना चाहते हो तो आने वाले समय में महात्मा नरेंद्र भाई मोदी को और शक्तिशाली बनाओ बरसों की प्रतीक्षा के बाद हिंदू शासक मिला हे हिंदुओं को मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना दी गई हिंदू सोया रहा लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया हिंदू सोया रहा कार सेवकों पर गोलियां चली हिंदू सोया रहा अब सोना बंद करो जग जाओ हिंदुओं नरेंद्र भाई मोदी को जितना ताकतवर बना सकते हो बनाओ आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है यह बातें चाप खेड़ा जिला जिला राजगढ़ में पूर्ण आहुति के दिन हजारों श्रद्धालुओं को संकल्प दिलवाया जो श्री राम को अयोध्या में ले कर आए हे हम उन्हें दिल्ली के सिंहासन पर बिठाएंगे सुखदेव जी ने परीक्षित के माथे पर हाथ रखकर प्रभु दर्शन करवाया सामाजिक समरसता को लेकर विशाल भंडारा हुआ। यजमान परिवार द्वारा महाआरती की गई।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा दादा, यजमान परिवार गजराज सिंह रूहेला, भूपेंद्र रुहेला ,जगदीश, बद्रीलाल ,पदम सिंह ,घनश्याम ,बलराम, प्रदीप रुहेला,देवनारायण ,जगदीश चंद्रवंशी ,भारत सिंह, विजय सिंह, भारत सिंह रूहेला, द्वराका प्रसाद राठौर, हरिओम शर्मा पत्रकार,ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार, आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related posts

स्थानीय व्यापारीयो ने शीघ्र छोटे पुल निर्माण कार्य शुरू करने सीएमओ को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

श्री शिव मंदिर बोड़ा में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला राजगढ़ सदस्यता कार्ड वितरण समारोह आयोजित

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ विधानसभा की विकास यात्रा भेसाना से विधायक श्री मंत राज्यवर्धन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की सभी पंचायतों में निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ

Ravi Sahu

मां हिंगलाज,मां कालिका एवं बाबा काल भैरव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोड़ा में नगर भ्रमण कराया

Ravi Sahu

श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment