Sudarshan Today
ganjbasoda

कन्या महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

सुभद्रा शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोहन कुमार यादव के संरक्षण में और महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छाया प्रति पर पुष्पर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।महाविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कांति भाई शाह, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रानी श्रीवास्तव, बासौदा नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक काशीराम साहू ने पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। विद्यार्थियों व अन्य सभी स्टाफ द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया जिसमें कपालभाति सूक्ष्म व्यायाम सूर्य नमस्कार एवं श्वसन किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. बृजेश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे विद्यार्थी के लिए स्वामी विवेकानंद शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी अंजली रायकवाड बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर द्वितीय स्थान पर पलक राजपूत बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर अंकित कुशवाहा बीएससी द्वितीय वर्ष रही।कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया| महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत नव मतदाता भारत का भाग्य विधाता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ आरती साहू राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉक्टर प्रदन्या करंदीकर क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया महाविद्यालय परिवार के अनुराग जैन द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

हिंदू नव वर्ष गुडी पडवा पर निकाली भगवा वाहन रैली बजरंग दल के विद्यार्थी आयाम ने किया आयोजन

Ravi Sahu

सुख, शांति, समृद्धि हेतु पेढ़ भरते हुए करीला धाम को निकला युवा

Ravi Sahu

पंच कुण्डात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान हेतु निकाली कलश यात्रा

Ravi Sahu

अध्यापकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम विधायक को आभार पत्र सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment