Sudarshan Today
JHANSHI

स्वर्गाश्रम झरना प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर सुनाई कथा

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर (झाँसी) नगर के शुरम्य प्राकृतिक धार्मिक स्थल स्वर्गाश्रम झरना प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस भागवताचार्य ने महाऋषि विधुर, माता सती, कपिलोपाख्यान एवं महाभारत कथाओं पर विचार व्यक्त करते हुए लोगो को भाव व्होर कर दिया। वही रात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये जिसमे गायकों ने लोगो को धार्मिक भजन, गीत सुनाये जिससे वहां का वातावरण धर्ममय बना रहा।  श्री 1008 स्वामी शरणानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भागवताचार्य प.श्री रोहित रिछारिया वृन्दावनधाम ने विचार व्यक्त करते हुये भागवताचार्य ने महाऋषि विधुर, माता सती, कपिलोपाख्यान एवं महाभारत पर विस्तरित संगीतमय कथा का वर्णन किया। जिससे कथा पंडाल का वातावरण धर्ममय हो गया। और श्रोतागण भावविभोर होकर थिरकने लगे। कथा मण्डप में उपस्थित होने वाले संत महात्माओं में वृन्दावनधाम के परमपूज्य धनंजय महाराज एवं ओरछा धाम के परमपूज्य अनिरुद्धचार्य महाराज आदि का श्रीफल एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।तदोपरांत यजमान श्रीमती नीलम मलखान रायकवार प्रधान ने श्रीमद्भागवत कथा पुराण सहित भागवताचार्य का पुष्प अर्पण एवं आरती करके आज की कथा का समापन हुआ।इस अवसर पर मोहनलाल अग्रवाल, सीताराम यादव, बालचंद्र राय, चतुर्भुज कुशवाहा, जयनारायण नायक, दिनेश मिश्रा,महेश सराफ, मनोज यादव, दिलीप नायक, महेश नायक, नीरज राय, अनूप साहू, मनोज यादव माते, राजू कुशवाहा, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रथम श्रीवास्तव, संजय शर्मा, कमलेश कुशवाहा, रामबाबू गोस्वामी, रम्मी कुशवाहा, देशराज यादव, परमानंद कुशवाहा आदि सहित आयोजक समिति स्वामी शरणानंद सेवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।इसी क्रम में देर रात्रि में कथा पंडाल में लोकगीत गायन कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित उदय पाण्डेय ने स्वामी शरणदाता सरस्वती जी महाराज के चित्र पर पुष्पार्पण एवं फीता काटकर किया। इसके बाद लोकगायक जयसिंह राजा टीम ने संगीतमय धार्मिक लोकगीत प्रस्तुत कर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम रात्रि देर तक चलता रहा। जिसको सुनने के लिये नगर सहित आसपास क्षेत्रों से भारी तादाद में लोग सामिल हुये। लोक संगीत कार्यक्रम में जयप्रकाश विरथरे, संतोष मिश्रा, ब्रजेन्द्र नायक, गोपाल अग्रवाल, प्रथम श्रीवास्तव, संजय झा, आशीष अग्रवाल, अजीत श्रीवास्तव, भगवानदास रायकवार, कमलेश यादव, दिलीप पांडेय, आदि सहित आयोजक समिति स्वामी शरणानंद सेवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।भागवत कथा का आयोजन जयसिंह राजा द्वारा भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

Related posts

एक और कंया को उपहार देकर डाॅ० संदीप ने किया विदा

Ravi Sahu

विश्व रक्तदाता दिवस पर डॉ. संदीप सरावगी ने 101 समिति सदस्यों से रक्तदान कराने का लिया संकल्प

Ravi Sahu

19 वाँ श्रीमद् भगवत गीता जयंती महोत्सव हुआ

Ravi Sahu

रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (अलविदा) अवकाश के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला यूटा का प्रतिनिधिमंडल

Ravi Sahu

बरुआसागर नगर में एक युवक ने लगाई फांसी

Ravi Sahu

बरुआसागर में सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान 

Ravi Sahu

Leave a Comment