Sudarshan Today
sarangpur

यातायात जागरूकता कार्यशाला का हुवा आयोजन

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

हमारा देश घनी आबादी वाला है तथा यहां पर यातायात के साधनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इसकी वजह से कई हादसे हो रहे हैं इन हादसों के कारण कई लोगों की मृत्यु हो जाती हैं इससे उनके परिवार की स्थिति पर भी असर पड़ता है कई परिवारों में जो कमाने वाला सदस्य होता है उसकी मृत्यु होने के कारण पूरा परिवार की स्थिति बिगड़ जाती है दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण यह है कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करना जैसे दो पहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनना, गलत साइड जाना, ओवरटेक करना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न बांधना, ओवरटेक करना। हमारे देश में दुर्घटना में मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन स्तर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी के तहत शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर में एक दिवसी यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सारंगपुर थाने के आरक्षक गुड्डू कुशवाहा रहे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत किया गया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ममता खोईया द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमें यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए तथा हमारे परिवार के अन्य सदस्यों को भी यातायात के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। घर से निकलने वाले प्रत्येक सदस्य को यदि वह दो पहिया वाहन से जा रहा है तो उसे हेलमेट पहनने के लिए कहा जाए तथा चार पहिए वाहन वाले को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहां जाना चाहिए। कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री गुड्डू कुशवाहा के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई तथा उन्हें हेलमेट एवं अन्य यातायात के नियमों को पालन करने के लिए कहा गया तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों की जानकारी दी गई।जिससे छात्र-छात्राएं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक बने।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवराज सिंह राठौड़ द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ विमल कुमार लोदवाल, हरिशंकर शर्मा, महाविद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

चांद का दीदार कर सुहागिनों ने छोड़ा व्रत 

Ravi Sahu

नगर के मजदुर परिवार की एक मात्र बालिका ने 12 वी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर पाई ई- स्कूटी 

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारीज द्वारा मनाया गया होली महोत्सव।सबको ईश्वरीय रंगों में रंगने का श्रेष्ठ कार्य कर रही ब्रह्माकुमारी बहनें- मंत्री टेटवाल।

Ravi Sahu

पुलिस ने किया नाबालिग बालिका को दस्तयाब 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची बिलोदा पाल शासन की योजनाओं से वंचित लोगों के लिए आवेदन तथा समस्याओं का किया निराकरण

Ravi Sahu

राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करवाना है/ सांसद नागर 

Ravi Sahu

Leave a Comment