Sudarshan Today
Other

महाविद्यालय में मनाई गई डॉ.हरिसिंह गौर जी की 154 वी जयंती

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- टाईम्स महाविद्यालय में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित डॉ. हरि सिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में “गौर उत्सव” सप्ताह के अंतर्गत आखिरी दिन 26 नवंबर को डॉ. हरि सिंह गौर जी के जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय में डॉ.हरि सिंह गौर जी के छायाचित्र पर संस्था के डायरेक्टर सुशील गुप्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में गौर जी के द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया| “गौर उत्सव” की इसी श्रृंखला में संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बैडमिंटन,रस्सा कसी, पिट्टू, जैसे खेलों को खेला गया| गौर सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने संकायवार भाग लिया| जिसमें बाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मैनेजमेंट संकाय ने द्वितीय स्थान आर्ट संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| क्विज प्रतियोगिता में शुभि शर्मा ने प्रथम स्थान एवं कार्तिक सिंह ठाकुर ने द्वितीय स्थान ड्राइंग प्रतियोगिता में मायरा सिंघानिया ने प्रथम व प्रियंका अहिरवार ने द्वितीय स्थान, रंगोली में दीप्ती पटेल ने प्रथम स्थान व शिवांगी पटेरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पेंटिंग में स्वप्निल जैन ने प्रथम स्थान एवं आलोक अठया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, चैस में आलोक अठया ने प्रथम एवं नितिन विश्वकर्मा ने द्वितीय प्राप्त किया, पोस्टर मेकिंग में दिव्या बडगैया ने प्रथम एवं आलोक अठया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया लॉन्ग जंप में विधान उररेती ने प्रथम स्थान एवं विक्रम साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| गर्ल्स क्रिकेट में विज्ञान संकाय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| अंत में सभी प्रतियोगिताओं में संकाय बार शिक्षा संकाय ने प्रथम व मैनेजमेंट संकाय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| इसी क्रम में संविधान दिवस पर भारत के संविधान का उद्देश्य का वाचन किया| संस्था के डायरेक्टर सर ने संविधान में निहित उद्देश्यों को समझाया एवं एकजुट रहने की बात कही|

Related posts

किस्को उच्च विद्यालय के शिक्षकों को अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजित किए जाने पर विरोध जताते हुए बीडीओ के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

किस्को मुखिया संघ ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरतने को लेकर डीसी से मिलकर की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ किल्लौद द्वारा तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सोपा। 

Ravi Sahu

सबके अपने दावे अपनी गणित देखते ही देखते तीन दिसंबर भी आ जाएगी

Ravi Sahu

26 जनवरी से पहले कानपुर देहात पुलिस अलर्ट जासूसी कुत्ते द्वारा रखी जा रही चप्पे चप्पे पर नजर

Ravi Sahu

मतगणना के मापदण्डो से अवगत हुए अभ्यर्थी व राजनैतिक दलो के पदाधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment