Sudarshan Today
Other

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें को स्ट्रांग रूम में की गई सीलिंग की कार्यवाही

सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल। जिले के समस्त 966 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी केन्द्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शहडोल में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री हरीश कंड़पाल, एस राममूर्ति, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही की गई।

Related posts

लामता पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

Ravi Sahu

23 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ यादव का नीमच दौरा: प्राइवेट बस स्टैंड से रोड शो करते हुए पहुचेंगे दशहरा मैदान; प्रशासन की तैयारी शुरू

Ravi Sahu

संवेदक एवं विभागीय लापरवाही के कारण किस्को- बानपुर पीएमजीएसवाई सड़क पर लोगों को चलना हुआ मुश्किल

Ravi Sahu

भाजपा प्रखंड मंडल द्वारा बेटहट में पथ सभा कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

मिर्च चोरी करने वाली गैंग खरगोन पुलिस की गिरफ्त में

Ravi Sahu

*सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे युवाओ के द्वारा सेलेब्रेसन।* सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी *हरदा – (कायदा)* – सिनर्जी संस्थान पिछले अठारह वर्षो से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे कायदा क्षेत्र मे हसिये पर रहने वाले व वनाचंल,पिछडे,आदिवासी युवाओ के विकास पर कार्य कर रही है। सिनर्जी संस्थान के युवालय प्रोग्राम के द्वारा सिनर्जी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह के युवाओ को एकत्रित कर सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे केक काटकर सेलेब्रेट किया गया। साथ ही सभी युवा साथियो को सिनर्जी संस्थान की शुरूआत कैसे कहा से हुई व वर्तमान मे कहा कहा कार्य कर रही है। व साथ ही युवालय की प्रक्रिया से अवगत कर सभी युवा साथियो ने धूमधाम से मूल्य आधारित डांस व नाटक प्रस्तुत किया। कुछ युवा साथियो ने युवालय के अपने अनुभव साझा किए जिसमे उन्होने इस युवालय की यात्रा से जुडकर अपने आप मे बदलाव मेहसूस किया है। इस प्रोग्राम मे कायदा क्षेत्र के अलग – अलग 10 गॉव -बोरपानी,जडकउ,डेहरिया,कैली,रवागं,चॉन्दियापुरा,कुमरूम,चन्द्रखॉल,खोडेबोडे,मरापाडोल से युवाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया।इस प्रोग्राम मे युवालय टीम से श्रीचन्द्र पवार,अदूप कास्दे व गौरीशंकर अखण्डे उपस्थित रहे।

Ravi Sahu

Leave a Comment