Sudarshan Today
मंडला

बड़ी खैरी मण्डला के तत्वाधान में नवरात्र महोत्सव मां नर्मदा की पूजन से आरंभ हुई घट स्थापना

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला। श्री सिद्ध सार्वजनिक दुर्र्गाेत्सव समिति बड़ी खैरी मण्डला के तत्वाधान में नवरात्र महोत्सव एवं आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के प्रथम दिवस सनातन धर्म की परंपरा विधि विधान से नवरात्रि पर्व को भव्य रूप देकर मातृ शक्तियों ने जिले को एक नया धर्म के प्रति उपदेश दिया है। यहां मातृ शक्तियों ने मां की आराधना करने लाल वस्त्र धारण करके सर्वप्रथम मां नर्मदा की पूजन-अर्चन की। कार्यकर्ता नीतेश पटैल ने बताया कि मां दुर्गा के 52 वें स्थापना वर्ष को अति आकर्षक बनाने के लिए इस वर्ष श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति द्वारा अनेक भव्य आयोजन किए जा रहे है। नवरात्र में प्रत्येक दिन अनेक प्रकार की धार्मिक कार्यक्रम होंगे जो जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगा। बच्चों और वयस्कों को भक्ति से जोडऩे और उनमें प्राचीन देवी देवताओं के कार्य जैसे रक्तबीज का वध, हनुमान जी की चलित झांकी जिसमें सुरसा नामक राक्षस के साथ युद्ध आदि का संजीव शो होगा। इसके बाद मां दुर्गा जी का अलौकिक दर्शन वह भी अनेक लाईट, साउंड, शंख, नगाड़े, ढोल व शहनाई विभिन्न वाद्ययंत्र युक्त आवाज से किया जायेगा। मां दुर्गा की प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 14 फिट बताई जा रही है जो अलौकिक है। अनेक आकर्षक जैसे महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा निर्मित भव्य पंडाल जिसमें रक्त बीज के वध की चलित झांकी लाइट व साउंड के साथ संपूर्ण नवरात्र माता रानी के अलौकिक दर्शन होंगे। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण माता रानी की आकर्षक झांकी, महाराष्ट्र का फेमस ढोल 40 कलाकारों के साथ, आकर्षक साउंड और लाइट सहित छत्तीसगढ़ के पुरस्कार प्राप्त आदिवासी कि कलाकारों द्वारा 108 बाना छेदन दल का चल समारोह, हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य तांडव नृत्य, उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा सजीव श्री हनुमत एवं माता जी की सुंदर झांकी ब्रास बैंड अनेक कलाकारों के साथ होगा। इस तरह 251 कन्या पूजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में समस्त धर्मप्रेमियों का सहयोग प्राप्त हुआ है। यह आयोजन से दर्शकों, बच्चों और युवाओं के मन में पुरातन देवताओं का इतिहास दोहराया जायेगा । संपूर्ण आयोजन में समिति सभी श्रृद्धालुओं से दर्शन के लिए आमंत्रित करती है।

Related posts

परिषद ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Ravi Sahu

पनका,पनिका संघर्ष समिति का शांति पूर्वक चुनाव संपन्न

Ravi Sahu

कार्यों में मानक स्तर एवं समय सीमा का ध्यान रखें – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होगी विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां सहस्त्रधारा में आयोजित होगा रैली शपथ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम

Ravi Sahu

(जनआंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय: राष्ट्रीय किसानी मंच) अमेरिकन कंपनियों के फल, सब्जी और दाल के आयात से किसान तबाह होंगे:- राज कुमार सिन्हा

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रगति दिखाएं अन्यथा अधिकारियों का वेतन होगा होल्ड समय-सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment