Sudarshan Today
rajpur

7 दिन की पैदल यात्रा पूर्ण कर श्रद्धालु पहुंचे पावागढ़ चढ़ाया ध्वज

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

राजपुर नगर से साइन मित्र मंडल का जत्था7 दिन की पैदल यात्रा पूर्ण कर पावागढ़ पहुंचा जहां पर सभी श्रद्धालुओं नेमंदिर में माता जी के चरणों में नमस्कार कर खुशहाली के लिए प्रार्थना की साइन मित्र मंडल का जत्था 14 तारीख को पावागढ़ पहुंचा जहां पर सभी पद यात्रियों वमंडल के सदस्यों के द्वारा मां पावागढ़ वाली के चरणों में पताका अर्पित कर मंदिर परिसर मेंध्वज फहराया गया इसे पर्व 7 दिन की यात्रा राजपुर से शुरू होकरपहले दिन बड़वानी पहुंची जिसकेबाद 6 दिन की यात्रा करके 13 तारीख को जम्मू घोड़ा पहुंचे जहां पर श्रद्धालुओं ने
गरबा रसकर पावागढ़ पहुंचने का जश्न मनाया अगले दिन सुबह 4:00 श्रद्धालु पावागढ़ के लिए रवाना हुए जो 1:00 पावागढ़ पहुंचे जहां पहुंच. कर सर्वप्रथम माता के मंदिर
में स्थित पौराणिक तालाब में सभी श्रद्धालुओं के द्वारा स्नान कर गीले कपड़ो से माता मके मंदिर के द्वारापर खड़े होकर प्रार्थना की जिसकेपश्चात मंदिर के पंडितों द्वारा ध्वज का पूजन किया गया पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालु ने धवज चढ़ाया तथा कुम कुम से मंदिर प्रांगण मे होली खेली
यात्रा प्रभारी शरद राठौड़ अभिषेक राठौड़ ने बताया की १४ वर्ष से साई मित्र मंडल के द्वारा राजपुर से पावगड़ ७दिवसिय् पैदल यात्रा का अयोगन किया जाता हे जिसके तहत आज हम पावगड़ पहोचे हे आज सभी श्रद्धालु मा पावगड़ वाली के दर्शन पश्चात मेलडी माता के दर्शन के लिए जाएंगे यात्रा हमरे जतथे मे १५० के करीब श्रद्धालुओ ने पैदल यात्रा पूर्ण की मा के द्वारा मे हमरे द्वारा माता जी की आरती की जाएगी । सभी भक्तो पावगड़ पहोचने के शुभ अवसर पर डाल बाटी लददु का मा को भोग लगा कर सभी श्रद्धालुओ को भोजन प्रशादी दी जाएगी इस मोके पर आकाश गुप्ता ,राम गुप्ता ,हरषु ठाकुर,रिषभ ठाकुर ,गोगी नागर, मोनू राठौड़,सोनू ठाकुर,विनोद प्रजापत, प्रिंस राठौड़,सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Related posts

समाज कार्य के विद्यार्थियों को नर्सरी लगाने के लिए प्रेरित किया नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं विद्यार्थियों ने सीखा

Ravi Sahu

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने की छापेमार कार्यवाही

Ravi Sahu

आचार संहिता लगते ही राजपुर में एसडीएम व पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च जगह-जगह से हटाए राजनीतिक पोस्टर

Ravi Sahu

राजपुर में सामान्य प्रेक्षक व अनुविभागीय अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

Ravi Sahu

पौधों को पेड़ बनाने की और बढ़ रहा ईको अर्थ वारियर फाउंडेशन

Ravi Sahu

नगर आगमन पर कसरावद वविधायक सचिन यादव का किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment