Sudarshan Today
khargon

सामाजिक संस्थाओं ने आपदा पीड़ितों के बीच पहुंच कर बांटा उनका दुख दर्द

 सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री की रिपोर्ट

खरगोन जिले की महेश्वर तहसील में विगत दिनों बाढ़ की वजह से महेश्वर परियोजना के डूब प्रभावित गांव गोगांवा और सुलगांव में भारी तबाही हुई थी । सभी प्रभावितों को प्रशासन ने महेश्वर बांध पुनर्वास स्थल ग्राम करोंदिया की बेड़ी में शिफ्ट किया है। जहाँ बिजली की कमी से परेशान प्रभावितों को दिल्ली संस्था के सदस्य नम्रता शर्मा , डॉ ऋतू शर्मा , मालविका , पूनम ,गौरव सहित अन्य महिलाओं के एक ग्रुप ने लायन्स क्लब महेश्वर के माध्यम से सहायता भेजी । जिसका वितरण प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लायन्स क्लब द्वारा किया गया । महेश्वर लायंस क्लब की झोनल चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती की अगुवाई में पीड़ितों को सहायता दी गई। लायंस क्लब महेश्वर की अध्यक्ष राखी सराफ के साथ रीजनल चेयर पर्सन खण्डवा राजीव शर्मा एवं नीतू अम्बेकर ने भी आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका दुख बाटा । दोनों प्रभावित गांवों के लगभग 125 बाढ़ पीड़ितों परिवारों को अनाज के साथ कपड़े भी उपलब्ध कराए गये। इस अवसर पर युवा समाजसेवी शम्मी अमगा लायन्स क्लब महेश्वर की सचिव ज्योति मंडलोई संचालक नीतू अम्बेकर लीओ अध्यक्ष मुस्कान अम्बेकर प्रेरणा जैन , मोनिका पालनपुरे , तस्नीम नज़मी , अनिता पाटीदार सहित समाजसेवी उपस्थित रहे । बाढ़ पीड़ित सुलगांव निवासी दिनेश वर्मा ने बताया कि पुर्नवास स्थल पर सबसे बड़ी समस्या बिजली की है । लाइट नही होने से सभी महत्वपूर्ण कार्य रुक जाते है ।सरकार यहां शीघ्र बिजली की लाइन डाले तभी कुछ राहत मिलेगी । प्रभावित महादेव सायबा ने कहा पुनर्वास स्थल पर जरूरी सुविधाओ का अभाव हैं । बाढ़ पीड़ितों के लिये 50 किलो राशन अभी नही मिला हैं ।

Related posts

ग्राम पंचायत चैनपुर के अंतर्गत गोल खेड़ा से पाटी फलिया का रास्ता बहुत खराब होने से ग्रामीण परेशान

asmitakushwaha

समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन अनिवार्य

Ravi Sahu

एक बार फिर मानवता हुई शर्मशार सड़क किनारे मिला एक दिन का नवजात

Ravi Sahu

झिरनिया जनपद शासन को लगाया लाखो का चूनापहली ही बारीश में 3,लाख 54हज़ारका शोक्ता गड्ढा पहली बारिश मे भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट

Ravi Sahu

खरगोन जिले के कसरावद के ग्राम जावदा में आबकारी दल ने 48 बॉटल लेमाउण्ट बीयर जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा UCC यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में आज कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देंगें

Ravi Sahu

Leave a Comment