Sudarshan Today
DAMOH

नामदेव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को सौंपा

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह – आदर्श नामदेव सेवा समिति, नामदेव समाज दमोह द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, दमोह विधायक अजय टंडन, कार्यक्रम अध्यक्ष सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया, धर्मदास नामदेव, जमुना नामदेव मंचाशीन रहे। कार्यक्रम में समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पूजन, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत लोक कलाकार मुकेश नामदेव मगरोन द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात समाज के सदस्यों द्वारा मंचाशीन अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का कार्यक्रम का उद्देश्य नामदेव समाज अध्यक्ष राजू नामदेव द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं नामदेव समाज द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया को सौंपा।
आदर्श नामदेव सेवा समिति दमोह द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का ग्रंथ लिखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार नामदेव को लेखन के क्षेत्र में समाज रत्न एवं नामदेव समाज में सामाजिक जन जागरण का कार्य करने वाले राजेंद्र नामदेव शिक्षक बटियागढ़ को युवा समाज रत्न से सम्मानित किया गया। समाज के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोहा।
मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न कला क्षेत्रों में नामदेव समाज का गौरव बढ़ाने वाले कलाकारों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाने वाले सार्थक नामदेव को एडवोकेट संतोष नामदेव के द्वारा 5100 रूपये की पुरस्कार राशि की घोषणा कि जो विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया के करकमलों द्वारा प्रदान की गई। मुख्य अतिथि जयंत कुमार मलैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि नामदेव समाज द्वारा सौंपे गए मांग पत्र से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराएंगे एवं उक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह करेंगे। जयंत मलैया ने कहा कि नामदेव समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह से समाज के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा एवं उन्हें प्रोत्साहन प्राप्त होगा। सफल आयोजन के लिए नामदेव समाज समिति को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई। विधायक अजय टंडन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए जिससे समाज में जागरूकता एवं जन जागरण का भाव निरंतर बना रहे।
विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनसे मुलाकात कर प्रोत्साहित किया और कहा कि सम्मान समारोह एक माध्यम है समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए। नामदेव समाज द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर हूं। कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम नामदेव, कार्तिक नामदेव द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट समिति सचिव बृजेश नामदेव द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनों युवाओं एवं मातृ शक्ति माता बहनों की उपस्थिति रही जिसमें संतोष नामदेव, मोहन नामदेव, राजकुमार नामदेव, छुट्टन नामदेव आनू, दीनदयाल नामदेव, किशोर नामदेव, इंजीनियर अजय नामदेव, लाल नामदेव, सुरेश नामदेव, मोहन नामदेव हिंडोरिया, महेश नामदेव, अजय कटारया, नंदकिशोर नामदेव, बिहार नामदेव, अशोक नामदेव, बसंत नामदेव, हंसराज नामदेव, एडवोकेट संतोष नामदेव, लखन नामदेव, राहुल, संदीप, बृजेश, महेश, पट्टू, रिंकू, अर्पित, सूरज, कार्तिक, नीरज, भूपेंद्र, नंदू, अशोक की उपस्थिति रही।

Related posts

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बाद जनता को मिला तीसरा विकल्प

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में मनाया गया ‘ भारतीय बहुभाषीय उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

मप्र पुलिस कर्मचारी संयुक्त संघ दमोह द्वारा एसपी को दी विदाई

Ravi Sahu

ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत 5 दिनों में 3 नाबालिग बालिकाओं को नोहटा पुलिस ने, दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया। 

Ravi Sahu

महासभा ने बच्चों को वितरित कि आवश्यक सामग्री

Ravi Sahu

Leave a Comment