Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

लूट के अज्ञात आरोपीयो को परवलिया पुलिस ने धर दबोचा

 सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन

दिनाँक 30/07/023 को शाम करीब 6.30 बजे बाडी पहाडी झिरनिया थाना परवलिया सडक भोपाल मे फरियादी राजेन्द्र मालवीय निवासी रातिबड भोपाल एवं प्रमोद धनगर मुगालिया हाट जो जना फाइनेंस बैंक में रिकवरी का काम करते है, जो उक्त दिनाँक को कतपोन, तिंसयाई, शेखपुर से रिकवरी कर वापस लौट रहे थे तो बढ़ली पहाड़ी सुनसान रास्ते में बाथरूम करने रूके, तभी दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात चार लोग आये जिनमे एक युवती एवं तीन लड़के थे, जिन्होने दोनों फरियादी पर हमला कर घायल कर दिया, एवम उनसे 10200 रू एंव तीन मोबाइल लूटकर ले गये । एवं एक फरियादी को सिर में गंभीर चोट आई थीं, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परवलिया मे अपराध धारा 394 ipc का कायम किया गया।तत्काल ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती किरणलता किरकेट्टा के द्वारा टीम गठित की गई जिसमें एसडीओपी ईंटखेड़ी मंजू चौहन, थाना प्रभारी परवलिया थाना प्रभारी एक खेड़ी एवं थाना परवलिया का स्टाफ शामिल था , टीम के अथक प्रयास से , एक दिन में ही फरियादी के बताए हुलिया के मुताबिक आरोपियो की लगातार तलाश करते हुए , आरोपियों का पता किया, जिसमे आरोपी नसीम उर्फ राजा खाँ उम्र 24 वर्ष निवासी गाँधीनगर एवं नफीस पिता मखमल खाँ उम्र 32 साल निवासी म.न. 63 अब्बास नगर थाना गाँधी नगर भोपाल को आज दिनांक 01/08/23 को गिरफ्त में लिया गया है । मोबाइल एवम् पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है, इस घटना में शामिल युवती शाहीन बी की कल दिनाँक को एक्सीडेंट मे बैरसिया मे मृत्यु हो चुकी है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश के प्रयास किये जा रहे है।उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग ईटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान, थाना प्रभारी परवलिया रचना मिश्रा, उनि व्ही. पी. सिंह, प्र. आर 2812 मलखान सिंह दांगी, प्र. आर 887 गिरिश राठौर, आर 2663 बलराम मीना, आर 2007 कन्हैया लाल, आर 828 अभिषेक तोमर, आर 1467 सचिन, आर 2381 विनेश वर्मा, आर 1879 रोहित साहू व पुलिस अधीक्षक कार्यालय तकनीकी शाखा से प्र.आर.मुश्ताक अहमद की सराहननीय भूमिका रही।

Related posts

साथ ही अभिमन्यु के कटआउट के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जा कर स्टाफ एवं आम जनता के द्वारा अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली गई।

Ravi Sahu

*दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, 02 घायल

Ravi Sahu

देर शाम 5:00 के समय दमोह जिले के जबलपुर नाका क्षेत्र में बाइबल कॉलेज के परिसर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण के समय सेंटिंग गिरने से वहां पर कार्य कर रहे 3 मजदूर दब गए

Ravi Sahu

प्रथम सीएम राईज स्कूल का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

नीलकंठ मां नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

asmitakushwaha

नगर निकाय चुनाव संबंधित आवश्यक बैठक आज

Ravi Sahu

Leave a Comment