Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नेटवर्किंग कंपनी आरसीएम के नाम से लोगो को लुटा ठगा जा रहा है पूरा धार जिला ग्रस्त

धार जिले में विगत कुछ वर्षों से नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो को बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा बड़ा बेवकूफ बनाया जा रहा है। धार जिले के धामनोद,धरमपुरी,खलघाट,में आरसीएम के एजेंटों द्वारा लोगो के घर घर जा कर बड़े बड़े सपने दिखाना और पैसे डबल कमाने की राय देना और यहां पीथमपुर से रामलाल प्रजापत और खलघाट से निसार टेलर और भी कई नाम है जो गरीबों को लूट रहे है एवं खलघाट निवासी ने से उन्होंने एक लाख रुपए आरसीएम स्टोर्स के नाम पर लिए और
बार बार सामान खरीदी के नाम पर रुपए लिए गए उन्होंने बताया टोटल सामान के रुपए ढाई लाख लिए और बाद में सामान भी नही बिकवाया और जब सामान वापसी का कहा गया तो एक लाख रुपए का सामान मात्र तीस हजार में कोई पीथमपुर वाले ने लिया जिसमे उस शख्स को भारी नुकसान किया गया तो उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी में आगे भी की लेकिन वहा से भी कोई जवाब नही आया इसका नुकसान की भरपाई आखिर कौन करेगा। उसके बाद भी एजेंटों का काम चालू हैं। सरकार इनकी सुने और इनको इंसाफ दिलाए और ये फर्जी तरीके से काम करने वाले एजेंट और कंपनियों पर लगाम लगाए।

Related posts

योग साधना है योग उपासना है,

asmitakushwaha

शासकीय महाविद्यालय कायथा में विज्ञान मेले का शुभारंभ

Ravi Sahu

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया गया स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम|

Ravi Sahu

दतिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के आदेश से हुआ पुलिस थानों में फेरबदल

Ravi Sahu

राजपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के किये गए कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे द्वारा की गयी

Ravi Sahu

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित ग्राम अमलाहा आम सभा की मीटिंग पर लगा रही है सरासर पलीता

Ravi Sahu

Leave a Comment