Sudarshan Today
DAMOH

विक्की रोहित सुसाइड मामले में निर्दोष है मोंटी रैंकवार- राकेश

मोंटी रैंकवार के समर्थन में रैंकवार समाज ने सौंपा ज्ञापन

दमोह। जिला रैंकवार मांझी समाज दमोह के द्वारा विक्की रोहित सुसाइड मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मोंटी रैंकवार को झूठा फंसाएं जाने के विरोध में रैंकवार समाज ने बेलाताल सांई मंदिर से हजारों की संख्या में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक दमोह के कार्यालय तक जुलूस निकालकर मोंटी रैंकवार के समर्थन में दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान रैंकवार मांझी समाज के जिला अध्यक्ष राकेश रैकवार ने बताया कि हम सभी लोग रैकवार समाज दमोह के सदस्य हैं एवं दगोह शहर में ही
काफी लंबे समय से निवासरत् हैं।
यह कि दिनांक 22/06/2022 को बजरिया वार्ड नं. 3 दमोह में रहने वाले विक्रम रोहित उर्फ़ विक्की पिता डेलन रोहित के द्वारा आत्महत्या कर ली गयी थी
एवं इस घटना से संबंधित एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया के माध्यम सेवायरल हुआ है।
यह कि उक्त सोसाइठ नोट में समाज के युवा जागरूक एवं सामाजिक कार्यों में अगृणी मोंटी रैकवार पिता मानकलाल रैकवार उम्र 42 वर्ष निवास बिलवारी
मुहल्ला दमोह के नाम का भी उल्लेख है। जो कि सरासर ग़लत है। जबकि मोंटी रैंकवार सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। मोंटी रैंकवार निर्दोष है इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
रैकवार मांझी समाज के संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया ने बताया कि मोंटी रैकवार का मृतक विक्रम रोहित उर्फ विक्की से पिछले एक वर्ष से अधिक से कोई संबंध और संपर्क नहीं था, न ही मोंटी रैकवार मृतक विक्रम रोहित से मिला है, न ही उसके
द्वारा कभी भी मृतक विक्रम रोहित की कहीं कोई शिकायत की गयी है। यह कि मोंटी रैकवार की कॉल डिटेल और कॉल लोकेशन से भी यह सिद्ध हो
जायेगा कि मोंटी रैकवार का मृतक विक्रम रोहित से कोई संबंध नहीं था, न संपर्क था, मोंटी रैकवार कभी भी मृतक विक्रम रोहित के न ही घर गया है, न ही
उसकी दुकान के संबंध में मोंटी रैकवार को कोई जानकारी थी।
यह कि मोंटी रैकवार अलग वार्ड में रहता है, और मृतक विक्रम रोहित अलग वार्ड का निवासी है, इस कारण से उसकी दुकान से संबंधित कोई भी शिकायत
या उसे परेशान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। मोंटी रैंकवार इस पूरे मामले में निर्दोष हैं।
समाज के वरिष्ठ प्रहलाद रैंकवार ने बताया कि उपरोक्त सोसाइट नोट देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मोंटी रैकवार को इस मामले में झूठा संलिप्त किया जा रहा है, जिस कारण से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच होना न्यायहित में है एवं सोसाइठ नोट की सत्यता
के संबंध में भी विस्तृत जांच की जायें ।
तो वहीं समाज के युवा हिमांशु रैकवार व ऋषभ नायक ने बताया कि दिनांक 22/06/2023 को बजरिया वार्ड के सेल्समेन विक्रम रोहित के
द्वारा की गयी आत्महत्या के प्रकरण में समाज के जागरूक निर्दोष व्यक्ति मोंटी
रैंकवार का नाम आने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। उक्त मामले के हर एक पहलू पर जांच हो हमारी रैंकवार समाज भी चाहती है कि जो दोषी है वो बच ना सके और जो निर्दोष हैं वह झूठे प्रकरण में फंस ना सके। क्योंकि दमोह का हर एक नागरिक मोंटी रैंकवार के व्यवहार को जानता है। कि वह कैसे सबकी मदद करने आगे आता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष राकेश रैकवार, संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया, प्रीतम रैंकवार, पैलू रैंकवार, संतोष रैंकवार, गोपाल रैकवार,विमल रैंकवार, पवन रैंकवार,विजय रैकवार,सोनू रैंकवार, राजकुमार रैंकवार, सचिन रैकवार, राजेश रैंकवार
संतोष रैंकवार, हिमांशु रैंकवार, भरत रैंकवार, राहुल रैंकवार ,ऋषभ,नायक,अनुज रैंकवार, महेश,संजू,नित्तू, ओम रैकवार,राम रैकवार, विनय रैकवार अभय रैंकवार, उमेश रैंकवार, नीरज रैंकवार,रवि रैंकवार, आकाश रैंकवार,शिवा रैंकवार, चंदन रैंकवार,नीरज रैंकवार, धर्मदास रैंकवार, तन्नू रैंकवार,लखन रैंकवार, सुनील रैकवार सहित बड़ी संख्या में रैंकवार समाज के लोग मौजूद रहे । सभी ने एक ही सुर में कहा है कि मोंटी रैंकवार निर्दोष है।

Related posts

अनुभूति कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रकृति की जानकारी,बताया महत्व

Ravi Sahu

जैन मिलन वरिष्ठ शाखा दमोह के निर्वाचन संपन्न

Ravi Sahu

घायल पढ़ें युवक को विधायक ने पहुंचाया हॉस्पिटल

Ravi Sahu

तेजगढ़ में दीनी कॉम्पटीशन हुआ सम्पन्न ।जश्ने इमाम आज़म अबु हनीफ़ा र.अ. मनाया गया ।

Ravi Sahu

दिशा योजना के तहत स्वास्थ्य, पोषण,शिक्षा, कृषि, जलसंसाधन, कौशल विकास व बुनियादी ढांचे में विकास हेतु

Ravi Sahu

पौड़ी (तारादेही) मे विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर स्वास्थ्य केंद्र की रखी आधारशिला

Ravi Sahu

Leave a Comment