Sudarshan Today
महू

ग्राम पंचायत पांजरिया एवं जामनिया में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए

महू/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि ग्राम पंचायत पांजरिया, जामनिया और भरदला में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने अपने उद्बोधन में कहा की कमलनाथ कांग्रेस कि सरकार आती है तो एक घर में 18 वर्ष से ऊपर अगर 5 महिला भी है तो पांचों को 1500 रुपए महीना राशि मिलेगी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और 100 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर ने कहा कांग्रेस गरीबों और किसान हितेषी पार्टी है, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने कहा वचनबद्ध कमलनाथ का सपना है समृद्ध और सशक्त नारी रहे मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास में अग्रणी हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंतरसिंह दरबार, कन्हैयालाल ठाकुर, भीमसिंह ठाकुर, सरपंच संतोष डावर, उपसरपंच प्रकाश यादव,प्रेमदास बैरागी, लालसिंह ठाकुर, जुगनू जादवसिंह धनावत, बिहारीलाल यादव, वीरेंद्र गौड़, मोहन जिराती, जनपद प्रतिनिधि विलीन पाटीदार, समंदर पटेल, विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, लालसिंह जनवार, इंदर ठाकुर, गोपाल ठाकुर, दशरथ ठाकुर, बाबू ठाकुर,सुभाष ठाकुर, भरत पटेल,पूजा बैरागी, पांचू बाई, रुकमा बाई, उषा बाई, रेशु बाई, गणी बाई, रेखा बाई, शांति बाई, तेजू बाई, हिम्मत ठाकुर, मुकेश ठाकुर, रजत मीणा इत्यादि सैकड़ों माता बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता दीनदयाल बैरागी ने किया।

Related posts

मीणा समाज के प्रदेशस्तरीय महाधिवेशन मे हजारों मीणाओं ने भोपाल में किया कुच

Ravi Sahu

आजाद समाज पार्टी के डॉ अंबेडकर नगर (महू) विधानसभा अध्यक्ष पद पर भोलानाथ गौतम की हुई नियुक्ति

Ravi Sahu

डॉ आंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रों की सस्याओ से कुलपति को कराया अवगत

Ravi Sahu

क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का आतंक आए दिन फोड़ रहे गाड़ियों के कांच

Ravi Sahu

दो और तीन बार विधानसभा हारी सीटो पर कांग्रेस प्रत्याशियों की संगठन जल्द करे घोषणा…अजय सिंह धनावत

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ लड़े प्रत्याशियों का निष्कासन हुआ समाप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment