Sudarshan Today
BHAT PACHLANA

भगवान महावीर ने संसार को दिया ‘जियो और जीने दो’ का संदेश

सुरदर्शन न्यूज़ टुडे
संदेश जैन की रिपोर्ट

भाट पचलाना – भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर प्रातः स्मरणीय श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराज साहब की पाट परम्परा को सुशोभित करने वाले वचनसिद्ध सुविशाल गच्छाधिपति पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी के कृपा पात्र द्वय आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म०सा० एवम् आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वर जी म०सा० की आज्ञानुवर्ती कल्याण पथ प्रदर्शिका साध्वी जी भगवंत भुवनप्रभा श्रीजी म०सा० की सुशिष्या सरल मना, मातृ ह्रदया, वात्सल्य वैभवी, वर्षीतप प्रेरिका,भाटपचलाना नगर पर विशिष्ट कृपा बरसाने वाले परम् पूज्य गुरूवर्या डॉ०श्री अमृत रसा श्रीजी म०सा० श्री निराग रसा श्री जी म०सा० श्री जिनांश रसा श्री जी म०सा०आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में मनाया गया प्रातः08:30 बजे भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा श्री आदिनाथ जिनालय भाटपचलाना से निकाली गयी जिसमे सभी पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र एवम् महिला वर्ग केसरिया वस्त्र धारण क्रू शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई तरुण परिषद् द्वारा संचालित श्री महावीर मधुकर प्याऊ पर पहुंची जहां पूज्य गुरूवर्या द्वारा उक्त प्याऊ का शुभारंभ किया गाया तत्पश्चात् पुनः जिनालय पहुंचकर प्रभु का वधामना कर आरती उतारी गयी आरती के तुरन्त पश्चात पूज्य श्री गुरूवर्या के आशीर्वचन हुए व्याख्यान श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही भगवान महावीर स्वामी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्यात सिद्ध चक्र का पाठ यवम नवाकर मंत्र की तस्वीर की स्थापना श्री संघ की उपस्थिति में हुई पश्चात सकल श्री संघ एवम् बाहर से पधारे आगंतुक अतिथिगण का स्वामिवात्सल्य श्री जैन धर्मशाला परिसर से रखा गया सायंकाल में अपने अपने निवास स्थान पर दीपक लगाये ।यह न्यूज़ प्रदेश सदस्य अ.भा.राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद ऋषभ जैन ने दी

Leave a Comment