Sudarshan Today
shadol

बचपन प्ले, विद्यासागर स्कूल वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, आशीष नामदेव बुढ़ार।

इंग्लिश मीडियम विद्यासागर,एवं बचपन प्ले स्कूल में की संध्या बेला पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति जो आकर्षण का केंद्र रही। वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यासागर इंग्लिश मीडियम के प्राचार्य सुधेश जैन एवं बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर शूजनेश जैन एवं शिक्षक गंगा राम शुक्ला ने कार्यक्रम के अतिथि एडीजी दिनेश चंद्र सागर को श्रीफल शाल एवं शील्ड प्रदान किया साथ बचपन प्ले स्कूल प्राचार्य नयन राय, ने कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शालिनी सरावगी, श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा को श्रीफल साल भेंट कर उनको सम्मानित किया। आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शहडोल ज़ोन के एडीजी दिनेश चंद्र सागर मुख्य अतिथि आंसदी से व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय एक दुसरे की सुरक्षा का जिम्मा लें एक दुसरे को दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान करें क्योंकि आपके परिवार में कोई आपका इंतजार कर रहा है, पुलिस के भय या किसी के भय से नहीं यातायात नियमों का पालन करें आज हम जीवित रहे और दूसरे को भी जीवित रहने दे देश की प्रगति के लिए। अतिथियों का स्वागत शिक्षक पी एल मिश्रा, गंगा राम शुक्ला, प्रवीण पंत ने तिलक वंदन एवं बैंच लगातार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नयन राय,श्रीमती रचना सराफ, नेहा तिवारी कार्यक्रम के संयोजक नर्सरी से 4 तक के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार किया जिसमें प्रमुख रूप से शिवानी गुप्ता ज्योति गुप्ता रोशनी गुप्ता शिवानी गोवलानी, साक्षी सिंह श्रीमती निधि गुप्ता सोनम गुप्ता मोना वर्मा आकांक्षा गुप्ता दुर्गेश्वरी ताम्रकार आकांक्षा द्विवेदी अदिति मिश्रा अंशिका जगवानी कामता केवट, सहित बचपन प्ले एवं विद्यासागर इंग्लिश मीडियम स्कूल के समस्त स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा जिससे कार्यक्रम को भव्यता मिली। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा गुप्ता मालती तिवारी ने किया आभार बचपन प्ले स्कूल प्राचार्य नयन राय, प्राचार्य विद्यासागर सुधेश जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक एवं अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षक मैथिली शरण गुप्त, धनपुरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छावड़ा श्रीमती शालिनी सरावगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल,गीतानुरागी श्रीकांत शर्मा केशव राय, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नामदेव,पीके भगत,टीआई राजेश चंद्र मिश्र, आशीष नामदेव, सुमित सोनी,अजय नामदेव, सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थित रहे।

Related posts

कोविड गाइड लाइन के साथ, बाणगंगा में मकर संक्रांति पर 5 दिवसीय मेले के आयोजन का निर्णय

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत होने पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने दी बधाई

Ravi Sahu

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ग्राम करकी मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Ravi Sahu

दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ उपसंचालक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विटामिन ए का घोल बच्चों को पिलाकर किया प्रारम्भ आशीष नामदेव

Ravi Sahu

NSUI शहडोल ने मनाया 54 वा स्थापना दिवस

Ravi Sahu

अनियमितता बरतने पर 27 स्व सहायता समूहों पर सीईओ जिला पंचायत ने की कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment