Sudarshan Today
CHINDWADA

जिले के आंदोलनरत अतिथि शिक्षकों के मंच पर पहुँचकर दिया समर्थन

सुदर्शन टुडे संवाददाता सचिन राय

अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरे विधायक सुनील उईके
अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री को लिखा पत्र
कहा प्रदेश में 15 वर्षो से संभाल रहे सरकारी स्कूल
बेहतर अध्यापन से दे रहे अच्छा परीक्षा परिणाम

छिंदवाड़ा

जिले में नियमितीकरण के लिए आंदोलनरत अतिथि शिक्षकों को सोमवार विधायक सुनील उइके ने भी अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर उन्हें नियमित किए जाने की मांग की ।

प्रदेश के मुखिया को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक बीते 15 वर्षो से प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और जन जाति कार्य विभाग से संचालित प्रायमरी मिडिल हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में न्यूनतम दैनिक मजदूरी से कम मानदेय पर अध्यापन कार्य कर रहे है और अपने शिक्षण अनुभव से बेहतर परिणाम दे रहे है । उन्होंने सरकार से कहा कि सरकारी विद्यालयों में मौजूदा स्थिति में अध्यापन की जिम्मेदारी सम्हाल रहे अधिकांश अतिथि शिक्षक प्रशिक्षित भी है उन्हें शिक्षण का अच्छा अनुभव भी है । वर्तमान भर्ती प्रक्रिया पर अंगुली उठाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री से अन्य राज्यो की तरह नई नीति बनाने की मांग की। कहा शिक्षकों की वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से महज एक दो फीसद अतिथि शिक्षक ही नियमित हो पा रहे है। जबकि उनके पास बेहतर अध्यापन अनुभव है ।उन्होंने अपना समर्थन युक्त सुझाव देते हुए सरकार से कहा कि देश के अन्य राज्यों ने कार्यानुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों को नियमित कर दिया है ।उसी तरह प्रदेश सरकार भी नई नीति बनाकर उन्हें नियमित करे। कहा सरकार चाहे तो प्रदेश में शिक्षा गारंटी के तहत गुरुजियों की परीक्षा की तरह ही इन्हें भी परीक्षा का अवसर दे लेकिन इन्हें नितमित करने की पहल जरूर करे ताकि इनके परिवार का भरण पोषण और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके ।

विधायक सुनील उइके ने पत्र के साथ प्रदेश के 70 सांसद , विधायको के समर्थन पत्र भी संलग्न किये है ।

Related posts

सीएमएचओ द्वारा जुन्नारदेव विकासखंड मासिक बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा,,।

Ravi Sahu

Leave a Comment