Sudarshan Today
DAMOH

हटा पुलिस को बाइक चोर पकड़ने में मिली सफलता,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया खुलासा, चार मोटर साईकिल जप्त….

हटा/दमोह

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह व एएसपी शिवकुमार सिंह तथा एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में हटा पुलिस को चोरी गई चार मोटरसाइकिल आरोपियों सहित जप्त करने में सफलता हासिल हुई है. एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को खुलासा कर हटा पुलिस थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि प्रभारी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि अंधियारा बगीचा क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना नम्बर की बेचने के आशय से खड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सोनू पिता काशीराम अहिरवार निवासी भैंसा उम्र लगभग 25 वर्ष बिना नम्बर की मोटर साईकल लिए मिला. स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के दस्ताबेज मांगे जो नहीं मिले, संदेह होने पर उसे पुलिस थाना लॉकर सख्ती से पूछताछ की. तो उसने मोटरसाइकिल चोरी की होना और बेचने के उद्देश्य से अंधियारा बगीचा में पहुंचना कबूल किया. पूछताछ में सोनू अहिरवार ने जानकारी दी कि उसने अपने साथी बोरीकला थाना हटा निवासी जुगल अहिरवार एवं बनगांव निवासी प्रभु अहिरवार के साथ मिलकर दो साल पहले एवेरेस्ट लॉज के नीचे से, हरे रंग की डीलक्स हीरो कम्पनी की राजपुरा तरफ से,एच एफ डीलक्स लाल रंग की बांदकपुर से एवं काले रंग की बाजाज प्लेटिना मोटर साईकल पन्ना जिले से चोरी करना कबूल किया. सभी मोटर साईकिल जप्त कर ली गयी. जुगल पिता ग्याडीन अहिरवार उम्र 24 निवासी भैंसा हाल बोरी कलां, प्रभु पिता चंद्रभान उम्र करीब 25 साल निवासी बनगांव जिला दमोह को गिरफ्तार कर मोटोरसीयकल जप्त कर ली गयी है. एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीनों के विरुद्ध धारा 41(1-4),जा फौज,379,34 आईपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि जप्त किये गए वाहनो के संबंध में क्रमशः दमोह कोतवाली, राजपुरा एवं हिंडोरिया पुलिस थानों में अपराध पंजीबद्ध है. मोटर साईकिल चोरी का खुलासा करने वालों में उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा,सहायक उप निरीक्षक मनीष यादव, सुंदर लाल सुमन,प्रधान आरक्षक 285 महेंद्र रैकवार,प्रधान आरक्षक 99 जितेंद्र,आरक्षक 577 गौरव मिश्रा, आरक्षक 33 श्रीराम प्रजापति,आरक्षक 742 दीपक, आरक्षक 651 का योगदान रहा. पुलिस अधीक्षक एसएसपी राकेश कुमार सिंह द्वारा हटा पुलिस टीम की सराहना की गई है.

Related posts

सपाक्स पार्टी ने दी श्रृद्धाजंलि

Ravi Sahu

भाजपा आलीशान कार्यालय बनवाने में मस्त, जनता महंगाई से त्रस्त – रतनचंद्र जैन बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबी जनता, देगी शिवराज सरकार को ज़बाब – रतनचंद्र जैन 

Ravi Sahu

जबेरा विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

कवियित्री डॉ मनीषा दुबे हरिद्वार में सम्मानित

Ravi Sahu

प्रसिद्ध साहित्यकार पं श्याम सुंदर दुबे का सम्मान करने पँहुचे

Ravi Sahu

चंडी चोपरा में हुआ 10 दिवसीय मेले का आयोजन चंडी माता की हुई विशेष पूजा अर्चना

Ravi Sahu

Leave a Comment