Sudarshan Today
MANDLA

नकावल में आयोजित हुआ विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- 5 फरवरी तक आयोजित हो रही विकास यात्रा शुभारंभ के अंतर्गत बिछिया क्षेत्र के नकावल में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक शिवराज शाह (शिवा भैया), जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इस दौरान अतिथियों ने विकास पुस्तिका का अनावरण किया। साथ ही दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण एवं चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विकास रथ को रवाना किया। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है। कोरोना काल में सरकार ने गरीबों को निःशुल्क राशन प्रदान किया है। इसी प्रकार वर्तमान में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार लोगों की भलाई का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में बनाए गए पेसा अधिनियम की भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पेसा अधिनियम के अंतर्गत किए गए प्रावधानों की चर्चा करते हुए आदिवासियों को मिले अधिकारों के बारे में बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने अपने संबोधन में विकास यात्रा के उद्देश्यों एवं विकास यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा विगत 20 वर्षों में किये गये विकास कार्यों एवं योजनाओं के अवलोकन एवं अब तक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए यह विकास यात्रा का कार्यक्रम है। पूर्व विधायक शिवराज शाह (शिवा भैया) ने अपने संबोधन में कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विकास यात्राओं के दौरान स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी।

Related posts

सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

सिंगारपुर के माँ जगत जननी खेर माई मंदिर में फाग संगीत का आयोजन

Ravi Sahu

वंशिका’ की वापसी, बिना पंजीयन फिर शुरू हुआ रेत का उत्खनन, डंफर मचा रहे आतंक, नदी के अंदर ही बना डाली सड़कें….

Ravi Sahu

राजनैतिक सभा, बैठक, रैली, जुलूस आदि के लिए पूर्व अनुमति जरूरी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान मंडला में गुरु पूर्णिमा मनाया गया

Ravi Sahu

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: पंजाब ने 3 और चंडीगढ़ ने 1 स्वर्ण पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment