Sudarshan Today
BIORA

बाल विवाह आयोजित कराने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस, प्रशासन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने की कड़ी कार्यवाही

बेबी राजपूत की रिपोर्ट ब्यावरा से

थाना भोजपुर, जिला राजगढ़

बाल विवाह आयोजित कराने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द्ध कर 24 घंटे से पहले आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा उनके अंजाम पर

जिले मे जिला पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत की जा रही लगातार कार्यवाही
इसी तारतम्य मे दिनांक 01.02.2023 को फरियादी मनीष दांगी जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन परियोजना राजगढ़ को एक फोन कॉल द्वारा ग्राम श्यामपुरिया में 04 साल की बच्ची की शादी किये जाने की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम, नायब तहसीलदार महोदय श्री विकास रघुवंशी व पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और महिला व 04 साल की बच्ची को शादी होने से पहले बरामद किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा महिला की काउंसलिंग की गई। जिसके आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन के श्री मनीष दांगी द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द किये जाने हेतु टाइप शुदा प्रतिवेदन पेश किया जिस पर अपराध क्रमांक 33 / 23 धारा 10,11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम व धारा 506 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ द्वारा आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ( भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री आनंद राय (रा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आरोपीगण लक्ष्मण तंवर उम्र 45 साल निवासी ग्राम नाईहेडा, बीरम तंवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोरदाश्री एवं बीरम तंवर उम्र 30 साल निवासी ग्राम चोरदाश्री की विश्वसनीय मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी आधार पर पतारसी की जाकर विधिवत गिरफ्तारी की गई। प्रकरण में आरोपीगण से पूछताछ जारी है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भोजपुर श्री जितेंद्र मावई, उनि रमेश जाट, प्रआर 28 रामगोपाल, प्रआर 335 इरशाद, प्रआर 361 मोहन शर्मा, प्रआर 398 नरेंद्र शर्मा, आर 787 प्रदीप, आर 1045 गुरप्रीत, आर. 84 महेश, आर 1021 विनोद, आर. 1022 देवेंद्र, आर 492 विक्रम सिंह, आर. 1015 मनीष, आर 382 वीरेंद्र सिंह और 749 भानू, की रही।

Related posts

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Ravi Sahu

चंडीगढ़ नगर निगम के पेट्रोल-डीजल वाहनों पर विवाद:महिला कांग्रेस अध्यक्ष का प्रशासक को लेटर; लिखा- सभी सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करें 

Ravi Sahu

शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु शहडोल संभाग के दो खिलाड़ी हुए चयनित आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो 

Ravi Sahu

भोगनीपुर इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद*

Ravi Sahu

संगीता फोगाट, साक्षी रिहा, बजरंग हिरासत में:बैरिकेड्स लांघकर संसद की ओर जाते वक्त पकड़ा था, जंतर-मंतर से पहलवानों के टेंट उखाड़े

Ravi Sahu

वीर सावरकर की जयंती पर रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर आयोजित किया*

Ravi Sahu

Leave a Comment