Sudarshan Today
जबलपुर

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810 वे उर्स पर हुसैन चौक मदरसा अरबिया फलादाना के विधार्थियों ने छटी उर्स हषोल्लास के साथ मनाया

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810 वे उर्स पर हुसैन चौक मदरसा अरबिया फलादाना में छटी उर्स मनाया गया हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर हाफिज मोहम्मद असफाक ने बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810 वे उर्स के मौके पर नया मोहल्ला हुसैन चौक मदरसा अरबिया फलादाना में छटी उर्स मनाया गया जिसमें मदरसा के सभी विधाथियो ने अल्हा से देश , प्रदेश, एवं जबलपुर शहर में अमन शांति की दुआ मांगी साथ ही इस मौके पर सभी विधाथियो को उपहार भेंट किया गया। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उर्स की विधिवत शुरुआत होने के बाद यहां जायरीनों की हलचल तेज हो गई है. दरगाह परिसर में महफिल, कलाम, इबादत और रस्म अदायगी का दौर चल पड़ा है जो पूरे अजमेर में चार चांद लगा रहा है. बता दें कि सालाना उर्स में मुसलमानों की गहरी आस्था है. उर्स को लेकर देश और विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन अजमेर पहुंचते हैं हालांकि इस बार कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही अजमेर में बुधवार को दिल्ली से 500 से ज्यादा कलन्दरों का एक जत्था भी पहुंचा. गुरूवार को कलंदर गाजेबाजे और करतब दिखाते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर निशान पेश करेंगे वहीं उर्स के दौरान आशिकान-ए-ख्वाजा जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जाएगी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उर्स के दौरान इस बार दो बार जुमे की नमाज अदा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने बताया कि उर्स के कुल की रस्म 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

Related posts

हनुमान जी की रसोई संस्था ने जरूरतमंदों राहगीरों, दिव्यांगों को किए वस्त्र वितरण

Ravi Sahu

आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की 

Ravi Sahu

MP Government Jobs : 1222 पदों पर निकली भर्ती, 1 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जाने नियम और निर्देश

Ravi Sahu

हनुमान जी की रसोई संस्था के द्वारा जरुरतमंद राहगीरों व रिक्शा चालकों को निरन्तर प्रदान किया जा रहा निःशुल्क भोजन

Ravi Sahu

चितरंजन दास वार्ड के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रमोद पटेल ने सत्तरह हजार पांच सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर तिरंगा लहराने वाले सौरभ कुशवाहा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

Leave a Comment