Sudarshan Today
hariyana

संतान की समृद्धि व कल्याण के लिए महिलाओं ने रखा तिलकुट व्रत।

सुदर्शन टूडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

हरियाणा,
कनीना। विभिन्न धर्मों को अपने आंचल में समेटे भारत भूमि पर कोई न कोई तीज त्योहार हर माह अवश्य मनाया जाता है। माघ मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखे जाने वाले तिलकुट व्रत के प्रति भी महिलाओं में आस्था देखने को मिल रही है। मंगलवार को कनीना व आसपास के क्षेत्र में चौथ के नाम से प्रसिद्ध तिलकुट व्रत रखकर महिलाओं ने अपनी मन्नत मांगी।
चौथ माता के इस व्रत को उन्हाणी गांव मे स्वतंत्रता सेनानी परिवार की महिलाओं मुन्नी देवी, सुमित व सोनू ने भी व्रत रखकर अपनी संतान के निरोगी जीवन एवं घर में सुख समृद्धि की कामना के साथ व्रत रखा तथा पूरा दिन निराहार रहकर व्रत निभाया। मान्यता है कि व्रत को चंद्रमा उदय होने के पश्चात महिलाएं अरघ देकर खोला जाता है। महिलाओं ने इस दौरान व्रत रखकर चौथ माता की कहानी सुनी तथा पुत्र के निरोगी व दीर्घायु होने की कामना के साथ अपने परिवार की बड़ी महिलाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं ने कहानी के दौरान आसन पर जल का लौटा, तिलकुट, गुड़ व चावल आदि रखकर पूजा अर्चना की व तेरह टिक्की रोली बनाई। ऐसी मान्यता है कि व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि व संतान सुख आता है। महिलाओं ने कहानी सुनने के पश्चात अपनी बहन-बेटियों का बाना निकाला और तिलकुट के साथ सूरज का भी अर्घ दिया।

Related posts

महाशिवरात्री का मर्म मंगलकारी:-मा.राजेश ।

Ravi Sahu

Leave a Comment