Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले में माटी शिल्पियों और कारीगरों की ईकाइयों का पंजीयन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन । खरगोन जिले में माटीकला योजनांतर्गत माटीशिल्पी/कारीगरों के पंजीयन के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित है। मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश के कार्यरत् माटीकला शिल्प से संबंधित कारीगरों की पहचान स्थापित करने के लिये उनके इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही हे। जिले में कार्यरत माटीशिल्पी, कारीगर, कुम्हारों से संबंधित स्व सहायता समूह, इकाई, पंजीकृत संस्था तथा व्यक्तिगत उद्यमियों से आवेदन पत्र जिले के पदेन अधिकारी म.प्र. माटीकला बोर्ड के जिला कार्यालय महेश्वर में आमंत्रित किये गये है।
सहायक संचालक हाथकरघा श्री आरके सर्राफ ने बताया कि पंजीयन मप्र माटीकला बोर्ड भोपाल द्वारा आवश्यक दस्तावेज के पूर्ण होने पर पत्रता के अनुसार ही शिल्पियों को पहचान पत्र भी जारी किये जायेंगे। पंजीयन प्राप्त माटीशिल्पियों एवं कारीगरों को शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं जैसे इनके द्वारा उत्पादित सामग्री एवं विक्रय में आने वाली सुविधाओं के साथ-साथ उत्पादो के मांग के अनुरुप नवीन विधाओ, आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करना एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सकेगा।
जिले के इच्छुक माटीशिल्पी व कारीगर आवेदक, पंजीयन की पात्रता अनुसार निर्धारित प्रारुप में जिले के पदेन अधिकारी म.प्र. माटीकला बोर्ड/सहायक संचालक हाथकरघा के कार्यालयीन पते जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र महेश्वर में आकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शपथपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार समग्र आई.डी., बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना होगा।

Related posts

झिरन्या में 5 दिवसीय कीर्तन दिवान का आयोजन 10 से लेकर 15 अप्रेल तक

Ravi Sahu

खरगोन जिले के चैनपुर में नयू,सरकारी बिल्डिंग के बोर खुला होने से कभी भी हो सकता है हादसा

Ravi Sahu

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे बैठक को संबोधन करेंगे

Ravi Sahu

शासकीय उचित मूल्य दुकान चैनपुर में घर-घर राशन का वितरण सेल्समैन द्वारा

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया जनपद पंचायत पर भाजपा,अध्यक्ष उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित

asmitakushwaha

*खरगोन एक बालिका के बाद परिवार नियोजनअपनानेवालेअभिभावकों का हुआ सम्मानटॉउन हॉल मेंमनाया सेवा पखवाड़ा*

Ravi Sahu

Leave a Comment