Sudarshan Today
rajsthan

सक्षम टीम ने मनाई लुई ब्रेल जयंती

अखिल कुमार शर्मा

राजस्थान स्टेट हेड/मदन मोहन गर्ग

गंगापुर सिटीसमृष्टि क्षमता विकास व अनुसंधान मंडल ( सक्षम टीम ) गंगापुर सिटी द्वारा 4 जनवरी लुई ब्रेल जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान की संयोजिका व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल की अध्यक्षता में नेत्रहीनों को रोशनी देने वाले महान व्यक्तित्व के धनी सम्मानीय श्री लुईस ब्रेल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर उन्हें टीका लगाकर उनको नमन वंदन किया।सक्षम टीम की जिला अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि लुई ब्रेल फ्रांस के शिक्षाविद् तथा अन्वेषक थे ,जिन्होंने दृष्टि बाधितों के लिए लिखने व पढने की प्रणाली ब्रेल लिपि विकसित की
व नेत्रदृष्टि से दिव्यांगजनो के लिये ज्ञान के चक्षु बन गये।
सक्षम महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कुशला खूंटेटा ने कहा कि हम सब उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए , ब्रेल लिपि विकसित कर दृष्टि बाधित दिव्यांग जनो का सहारा बनने वाले लुई ब्रेल खुद भी दृष्टि बाधित दिव्यांग रहकर शिक्षा के प्रति जागरूक रहे।सक्षमजिला के कोषाध्यक्ष मनीष बंसल व दिव्यांग खेल कूद प्रभारी अंजना रावत ने बताया की जनवरी के अंतिम माह में दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम गुप्ता सहित सक्षम टीम के पदाधिकारी व सदस्य बबिता गुप्ता,संकेत अग्रवाल सहित सभी ने ब्रेल सर को शत शत नमन किया।दिव्यांग जनो के लिए खेल कूद कार्यक्रम रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिस किसी दिव्यांग जन को रुचि है वो सक्षम टीम से मिलकर अपने नाम नोट करवा सकते है।

Related posts

कर्मचारियों अप डाउन करने से तहसील कार्यालय का कामकाज प्रभावित

Ravi Sahu

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 से 13 जनवरी तक लगेगा वार्ड 48 व 49 का शिविर

Ravi Sahu

जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बेसहारा लोगों को रैन बसेरा उपलब्ध कराके आमजन को किया जागरूक

Ravi Sahu

अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी ने श्री राम बारात का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

एसडीएम राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

राष्ट्र स्तरीय युवा सम्मेलन रोहट पाली मे युवाओं की सहभागिता-

Ravi Sahu

Leave a Comment