Sudarshan Today
bateshwar dham

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप विजेता बना धाना पंचायत

बरेला समीप पिपरिया में क्रिकेट कप का आयोजन विगत चार सालों में सातवे सीजन का आगाज 25 दिसंबर से आयोजित किया गया था जिसमें केवल 32 टीमों को हिस्सा दिया गया था दो जिले जबलपुर,मंडला की पांच विधानसभा पनागर, सिहोरा,बरगी,पाटन,निवास,की टीमों ने हिस्सा लिया फाइनल तक पहुंचने के लिए 31 मैच फाइनल मैच खेलने वाली दो टीम घाना ओर कल्याणपुर को 4 मैच जीते क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंची जबकि सेमीफाइनल में 4 टीमें खेरी को घाना ने पराजित कर फाइनल में एवं कल्याणपुर ने देवरी को पराजित किया और फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच घाना ओर कल्याणपुर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर घाना ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया कल्याणपुर ने पहली निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर मनोज 12 रन,अमन 25 रन ,अंकित 5 रन,रामसुजान 22 रन, दीपचंद 6 रन,की पारी की बदौलत 88 रन का लक्ष्य बनाया जो कि घाना द्वारा 10 ओवर की पांचवीं गेंद पर 5 विकेट के नुक़सान पर हैरी 17 रन ,कर्नल 9 रन ,सचिन 1 रन, विशाल 33 रन, संदीप 18 रन, की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया घाना की ओर से शानदार गेंदबाजी राहुल चार विकेट लिए और हैरी ने दो विकेट सचिन और संदीप ने 1-1 विकेट लिए वहीं कल्याणपुर की ओर से आशीष ने 2 विकेट ,मनोज रामसुजान, संजय ने 1-1 विकेट लिये विजेता टीम को 31000/ और एक चमचमाती ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 11000/ एक चमचमाती ट्रॉफी और टूर्नामेंट में सम्मिलित सभी 32 टीमों के लगभग 480 खिलाड़ीयों को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि पनागर वटे्श्वर धाम पुजारी पंडित विजय पांडे ,विधायक सम्माननीय सुशील तिवारी,जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, जिला पं अध्यक्ष संतोष बरकडे, बरेला नगर अध्यक्ष प्रतीक दुबे, जनपद अध्यक्ष सुरेन्द्र धुर्वे, रामाधार उपाध्याय, कुडंम एवं बरेला परिक्षेत्र के अनेक पार्षद,सरपंच, सचिव, बजरंग दल जिला मिडिया प्राभारी योगगुरु शिवराम राहुल साहू के अनुसार वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मादप एवं नशीले पदार्थों से दूर कर खेल मैदान भौतिक क्रियाओं की ओर आकर्षित करना युवाओं की योग्यता के मुताबिक मंच प्रदान करना आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया,सलैया,पड़वार, जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, विवेक तिवारी, राकेश सोनी,शिवराम साहू,मणिराम साहू ,अजय यादव, मुकेश सोनी, शिवराम राहुल साहू, संजय यादव, हर्ष सोनी,विनीत यादव ,विपिन चौधरी,मुन्ना कुशवाहा, पंजी यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा,रंजन कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा,धर्मेंद्र यादव,तेजीलाल यादव, सतेन्द्र, सौरभ, यश, सत्यम,सारंग, नितिन ,कान्हा,वाशु,उत्सव,अमन, दिनेश, विरेन्द्र,सोनी लाल, रितिक, सतेन्द्र, महेंद्र कुम्हार, विनीत यादव एवं समस्त ग्रामवासी

Related posts

पड़वार ग्रामीण क्षेत्र मे सबसे कम मूल्य में दवाईयां

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप विजेता बना धाना पंचायत

Ravi Sahu

निर्भय कप क्रिकेट प्रतियोगिता आज निगरी धनपुरी हिनोता और सालीवाड़ा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Ravi Sahu

वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ हुआ

Ravi Sahu

बजरंग क्रिकेट कप पड़वार विजेता बना पड़वार

Ravi Sahu

मंगलवार महाआरती से चमक उठा वटे्श्वर धाम

Ravi Sahu

Leave a Comment