Sudarshan Today
अनूपपुर

मोर्निंग वाक के दौरान खोज निकाला दुर्गम पहाड़ियों के बीच झरना और स्वच्छ जल

 

दुर्गम पहाड़ियों के बीच पर्यटन स्थल की खोजकर्ता बने समाजसेवी राकेश पांडेय और सुशील गौतम

ब्यूरो रिपोर्ट अनूपपुर

अनूपपुर/डोला= अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे नगर परिषद डोला में एक प्राकृतिक जलधरा के नाम से जाने जाने वाला धाम तुर्राधाम जहां पर 12 माह 24 घंटा एक समान जलधारा निकलती थी जिसका जल यहां पर निवास कर रहे लोग के लिए अमृत के समान था व तुर्राधाम पिकनिक स्पॉट के नाम से भी जाना जाता था लेकिन विगत वर्ष पहले तुर्राधाम के नजदीक में हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान संचालित होने से वह जलधारा विलुप्त हो चुकी हैं। लेकिन वही नगर परिषद डोला में एक बार जलधारा की खोज क्षेत्र के ही समाजसेवी राकेश पांडे जो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे सुबह उन्हें झज्जर की आवाज सुनाई दी जिसको वह देखते देखते जलधारा के समीप पहुंचे और उसको देखने के बाद वहां का जल पीने के बाद अन्य लोगों को को भी उस जगह के बारे में जानकारी दीए साथ ही नगर परिषद डोला के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष लोगों ने भी जाकर जलधारा को देखा उसके सुंदरीकरण के लिए आगे हाथ बढ़ाएं। जब मानव जीवन को अपने सामान्य वातावरण से बाहर के स्थानों में रहने जाना होता है तब यह दौरा ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए मनोरंजन, व्यापार, अन्य उद्देश्यों से किया जाता है, यह उस स्थान पर किसी ख़ास क्रिया से सम्बंधित नहीं होता है।” पर्यटन दुनिया भर में एक आरामपूर्ण गतिविधि के रूप में लोकप्रिय हो गया है

नगर परिषद अब करेगी पर्यटन स्थल बनाने में सहयोग

नगर परिषद डोला के करीब लगभग 1 किलोमीटर दूर दुर्गम स्थल की खोज की गई जहां पर ना जाने का रास्ता था ना ही पहुंच मार्ग था ऐसे समूचे जगह की खोज समाजसेवी राकेश पांडे और सुशील गौतम के द्वारा की गई ! ऐसे दुर्गम स्थल की खोज के बारे में जब हमारे संवाददाता ने जानने की कोशिश की तो दोनों ही खोजकर्ता व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और ऊपर से हमको पानी के गिरने की आवाज आई तभी हम लोगों उस दिशा की ओर बढ़ने लगे यहां कुछ अनोखी चीज देखने को मिली जब नीचे उतरे तो पाया कि वहां एक छोटा सा पानी का झरना और छोटा सा गुफा है ऐसी अनोखी चीजों को देखकर हमारे मन में यह बात आई कि इसको हम पर्यटन स्थल का रूप दे सकने में कामयाब हो सकते हैं फिर आगे हम लोगों ने यहां नीचे उतरने का रास्ता भी श्रमदान करके बनाया ! आगे समाजसेवियों ने बताया कि इसको नगर परिषद की मदद से हम एक भव्य रूप देना चाहते हैं।

इनका कहना है

हाल ही में नगर परिषद डोला के अंतर्गत खोज किए गए जलधारा की जानकारी परिषद को दी गई है परिषद बैठक करके इस मुद्दे में चर्चा करते हुए आगे का कार्य करेगी।

रविशंकर तिवारी
नगर परिषद उपाध्यक्ष डोला

Related posts

रेलवे संघर्ष समिति बिजुरी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में बयान उपरांत मुचलका जमानत में रिहा किया गया निरीक्षक सुनीता मिंज एवं उनकी टीम प्र.आ.व्ही के जैन, प्र पी एन बिरको एवं अन्य स्टॉफ की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

मरवाही थाना में पदस्थ एएसआई नवीन मिश्रा के विरुद्ध शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई ने पेंड्रा पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

जिले के संपूर्ण उचित मूल्य दुकानों में नहीं है अनाज, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Ravi Sahu

द्वारिका उपाध्याय को जनता और पार्टी देगी जन्मदिन का तोहफा, किसके हाथ में होगा जीत का परचम, और किसका हाथ जाएगा खाली

Ravi Sahu

भागवत कथा सुनने से ही होता है जीव का कल्याण- नीलेश कुमार दुवेदी

Ravi Sahu

एस पी जिला अनूपपुर को अब समझ में आया कि मंगला दुबे का आचरण ठीक नहीं है

asmitakushwaha

Leave a Comment