Sudarshan Today
rajasthan

मौहचा का पुरा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मे 795 मरीजों को मिला लाभ

वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव मौहचा का पुरा ग्रामीण जनकल्याण विकास समिति मौहचा का पुरा द्वारा प्रथम विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 25 दिसम्बर  रविवार समय: प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौहचा का पुरा तह. वजीरपुर मे लगाया गया। समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल मीना व सचिव राजाराम मीना ने बताया कि शिविर में गंगापुर सिटी के अलावा बाहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों जिनमें डॉ. विजयसिंह मीना,शिशुरोग विशेषज्ञ,डॉ. गरीमा भारती चर्म रोग विशेषज्ञ,उदयपुर,डॉ. नन्द मोहन सुमन, नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ. हेमा मीना नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. कामिनी लोधी, स्त्री रोग विशेषज्ञ भोपाल, डॉ श्रीकांत मीना हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ. ललीता मीना, जनरल फिजिशियन एमडी मेडिसिन, डॉ. राजकुमार मीना, दंत रोग चिकित्सक जयपुर ,डॉ. पृथ्वीराज मीना, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर घनश्याम मीना,शिवराम मीना, उदयसिंह मीना , सुनील कुमार जगरवाल अपनी सेवाएं दी। सचिव राजाराम मीना ने बताया कि शिविर में 795 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लेकर लाभ उठाया और सभी मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण की गई। शिविर में समिति पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।मौहचा का पुरा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मे 795 मरीजों को मिला लाभ वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव मौहचा का पुरा ग्रामीण जनकल्याण विकास समिति मौहचा का पुरा द्वारा प्रथम विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 25 दिसम्बर रविवार समय: प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौहचा का पुरा तह. वजीरपुर मे लगाया गया। समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल मीना व सचिव राजाराम मीना ने बताया कि शिविर में गंगापुर सिटी के अलावा बाहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों जिनमें डॉ. विजयसिंह मीना,शिशुरोग विशेषज्ञ,डॉ. गरीमा भारती चर्म रोग विशेषज्ञ,उदयपुर,डॉ. नन्द मोहन सुमन, नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ. हेमा मीना नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. कामिनी लोधी, स्त्री रोग विशेषज्ञ भोपाल, डॉ श्रीकांत मीना हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ. ललीता मीना, जनरल फिजिशियन एमडी मेडिसिन, डॉ. राजकुमार मीना, दंत रोग चिकित्सक जयपुर ,डॉ. पृथ्वीराज मीना, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर घनश्याम मीना,शिवराम मीना, उदयसिंह मीना , सुनील कुमार जगरवाल अपनी सेवाएं दी। सचिव राजाराम मीना ने बताया कि शिविर में 795 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लेकर लाभ उठाया और सभी मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण की गई। शिविर में समिति पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

आईएफडब्ल्यूजे पदाधिकारियों की मीटिंग आज जयपुर में,पत्रकारों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों का पत्रकार महासम्मेलन फरवरी में

Ravi Sahu

जलियांवाला से बड़ा नरसंहार, जिसे इतिहास ने भूला दिया:मानगढ़ में 1500 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, खून से लाल हो गई थी पहाड़ी

Ravi Sahu

समस्या का समाधान कराया जाए

Ravi Sahu

आवारा गोवंश को गुड खिलाकर दीपोत्सव मनाया

Ravi Sahu

विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट विश्वनाथ के हैरतअंगेज कारनामों को देखने जादुई शो मे उमड़े शहरवासी

Ravi Sahu

कुहू इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment