Sudarshan Today
चित्रकूट

क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा सर्किल राजापुर के थाना राजापुर, रैपुरा एवं सरधुवा के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिये

पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री एस0पी0 सोनकर द्वारा सर्किल राजापुर के थाना राजापुर, सरधुवा एवं रैपुरा के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया । महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओँ की समीक्षा कर सम्बन्धित विवेचक से लम्बित रखने का कारण पूछते हुए गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओँ को शीघ्र निस्तारण करने हेतु विवेचकों को निर्देश दिये गये ।अर्दली रूम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रैपुरा श्री राकेश मौर्य, थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे ।

* चित्रकूट ब्यूरो रिपोर्ट

राजाबाबू त्रिपाठी*

*चित्रकूट*
*क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा सर्किल राजापुर के थाना राजापुर, रैपुरा एवं सरधुवा के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिये*

*पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला* के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री एस0पी0 सोनकर द्वारा सर्किल राजापुर के थाना राजापुर, सरधुवा एवं रैपुरा के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया । महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओँ की समीक्षा कर सम्बन्धित विवेचक से लम्बित रखने का कारण पूछते हुए गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओँ को शीघ्र निस्तारण करने हेतु विवेचकों को निर्देश दिये गये ।
अर्दली रूम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रैपुरा श्री राकेश मौर्य, थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे ।
* चित्रकूट ब्यूरो रिपोर्ट
राजाबाबू त्रिपाठी*

Related posts

प्राथमिक विद्यालय बराछी परिसर में लगा गंदगी और कूड़ों का अंबार

Ravi Sahu

आपको बता दें कि यहां लगवाएं गए थे सौर ऊर्जा अम्बिका प्रसादपूर्व प्रधान जी के कार्यकाल में और तब से अभी तक मे प्रधान माया देवी पत्नी हरी मोहन ना तो कभी इनकी देख रेख की और देखा गया

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत इटौरा

Ravi Sahu

पी एम् आवाश सत्यापन में प्रधान रामसूरत दस दस हजार रुपये लेकर भी पात्रों को किया अपात्र

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना मानिकपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत कपना

Ravi Sahu

Leave a Comment