Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

कल शिवराज सरकार आदिवासी गौरव दिवस मनाएगी, दीवानगंज के पुलिस चौकी लोकार्पण

 

रायसेन। भाजपा खुद को आदिवासी समाज को अपना वोट बैंक मानती है और मंत्री विधायक सांसद आदिवासी समाज को हितेषी भी मानते है ।लेकिन लापरवाही और अनदेखी की एक बानगी सोमवार को दोपहर दीवानगंज चौकी के लोकार्पण आवासों के लोकार्पण लकार्यक्रम में इसकी झलक देखने को मिली। सांची विधानसभा क्षेत्र के एक मंत्री के इशारे पर आमंत्रण पत्र में जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सांसद रमाकांत भार्गव सहित जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा के नाम अंकित थे ।लेकिन जनपद पंचायत सांची की अध्यक्ष अर्चना सुनील पोर्ते

का नाम दूर-दूर तक आमंत्रण पत्र में नहीं नजर आया। इससे तो साफ जाहिर होता है कि रायसेन जिले में सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री की सत्ता चल रही है सत्ता संगठन भी पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है ।इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा,एनएसयूआई एशिय

जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला का कहना है कि कांग्रेश पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है ।वह दलित आदिवासियों की हितेषी बिल्कुल नहीं हो सकती ।भाजपा तो शुरू से ही दलित आदिवासियों की धुर विरोधी रही है। इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सामने नजर आ रहा है ।मालूम हो कि 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रायसेन के दशहरा मैदान में एक कार्यक्रम में आए थे। बताया जाता है कि वहां भी सांची विधानसभा के कैबिनेट मंत्री की ओझी मानसिकता के चलते उनको मंच से चढ़ने नहीं दिया गया था। इस तरह आदिवासी एक महिला जनप्रतिनिधि की घोर उपेक्षा अपमान लगातार किया जा रहा है ।इस घटना से दुखी आहत जनपद अध्यक्ष सांची अर्चना पोर्ते ने शासकीय कार्यक्रमों बैठकों और आयोजनों में हिस्सा लेना लगभग बंद सा कर दिया है ।इस मामले में जनपद पंचायत सांची की अध्यक्ष जो कि भाजपा समर्थित हैं उन्होंने बताया कि भाजपा के मंत्रियों विधायकों और सत्तासंगठन के लोगों की अनदेखी से मैं पूरी तरह से दुखी और उपेक्षित हूं। इसीलिए मैंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना बैठकों में जाना और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेना लगभग बंद कर दिया है। मेरा मन अनदेखी और उपेक्षा से भर चुका है इसलिए मैं अब घर बैठना मुनासिब समझती हूं।

Related posts

शासकीय प्राथमिक शाला नूरपुरा में पदस्थ 4 शिक्षिकाओं ने 72 स्वेटर खरीद कर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को किए वितरित ।

Ravi Sahu

1 अगस्त को नगर में विशालतम भव्य शिवडोला निकलेगा जिसको लेकर नगर के मांगलिक भवन में हुई बैठक

Ravi Sahu

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूजा मालवीय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

asmitakushwaha

बड़ी दुखद खबर/ घर पर रखी आतिशबाजी में अचानक विस्फोट एक दर्जन घायल एक की मौत

asmitakushwaha

1 अप्रैल 2024 से प्ररभ होने वाले नवनी शिक्षा संतरा कक्षा 1 से 8 तक

Ravi Sahu

नेहरू प्रतिमा पर साफ सफाई नहीं होने से कांग्रेस नेता शैली कीर ने आक्रोश व्यक्त किया

Ravi Sahu

Leave a Comment