Sudarshan Today
माचलपुर

आई टी सेल, राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की पेंशन न्याय यात्रा पहुंची माचलपुर

माचलपुर:-(प्रदीप बंसल)

राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवम पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आयोजित पेंशन न्याय यात्रा राजगढ़ जिले के माचलपुर नगर में आती है जिसमे यादव ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व नवीन शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष किए जाने हेतु मांग की यादव के नेतृत्व 5 सितंबर शिक्षक दिवस से लेकर अभी तक पेंशन न्याय यात्रा निरंतर जारी है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के लगभग 30 जिलों सहित 150 विकासखंडो तक शिक्षकों की जायज मांग पहुंचायी गई है। श्री यादव ने आगे कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस वर्ष हमारी मांगों का निराकरण करवाना अति आवश्यक है क्योंकि हम हजार 500 से नौकरी की शुरुआत करने वाले लोग हैं जिन्हें 25 से 30 वर्ष की सेवा के बाद पेंशन मात्र हजार पंद्रह सौ रुपए ही मिल रही है। 2004 से केंद्र सरकार ने एवम 2005 से राज्य सरकार ने पेंशन बंद की किंतु जनप्रतिनिधियों की पेंशन चालू रही, जिससे एक देश में दो विधान लागू हुए जो कि गलत है।सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जगदीश यादव का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवीलाल मालवीय व उपस्थित साथियों द्वारा साफा बांधकर पुष्पाहार से स्वागत किया गया।स्वागत भाषण योगेंद्र सिंह मंडलोई जिला महामंत्री द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज व्यास, एवम आभार प्रदर्शन दिनेश गोतम प्राचार्य उमा विघायल माचलपुर द्वारा किया गया..!उक्त अवसर राजेश शर्मा सुरेश दांगी जिलाध्यक्ष सियाराम दांगी, देवी सिंह सोलंकी, हंसराज तेजरा ब्लॉक अध्यक्ष, घनश्याम पाटीदार ब्लॉक प्रभारी, वीरेंद्र दुबे नगर अध्यक्ष, सतीश अग्रवाल, कन्या प्राचार्य हेमलता मंडलोई, ब्लॉक उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, शंकर लाल कारपेंटर,महेश विश्वकर्मा, महेश नागर, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे..!!

Related posts

ग्राम धनोदा में हुआ विशाल भण्डारे के साथ भण्डारे समापन

Ravi Sahu

एक साथ लिया 12 लोगो ने नेत्रदान संकल्प

Ravi Sahu

प्रशासन की निगरानी में हुआ यूरिया खाद का वितरण

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच ने दाखिल किया अपनी धर्मपत्नी का नामंकन

Ravi Sahu

पुलिस निष्क्रिय या चोर सक्रीय

Ravi Sahu

प्रशासन की संयुक्त टीम ने आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण

Ravi Sahu

Leave a Comment