Sudarshan Today
कटनी

नशे के सौदागरों पर कसा प्रशासन का शिकंजा , कई जगह दबिश* 

राजेंद्र खरे कटनी

कटनी ।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में शराब के अवैध कारोबार पर की जा रही कार्रवाई के तहत कटनी ज़िले में भी कार्यवाही शुरू है।ज़िले में अवैध मदिरा के संग्रहण ,परिवहन ,विक्रय ,निर्माण और रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त बडवारा़ में ग्राम निगहरा, सुड्डी पथरहटा, कछड़ारी, नदावन, बगैहा में श्रीमती ममता अहिरवार सहायक जिला आबाकरी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 2180 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 9 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख दस हज़ार रूपये है।

इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री मोना दुबे, श्री केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक श्री शिवमूरत नामदेव, श्री चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, श्री राजेश गोटिया, श्रीमती वीणा ब्रहम्वंशी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related posts

सिद्धन धाम लोढ़ा पहाड़ वाले गुरु जी का आगमन आज

Ravi Sahu

भारी वाहन चालकों के साथ ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा किया गया नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम 

Ravi Sahu

प्रशिक्षण एवं तैयारी ही आपदा से बचाव के लिए एकमात्र रास्ता — एनडीआरएफ

asmitakushwaha

सिलोंड़ी ने 31 रन से जीता विधायक कप, बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने विजेता उपविजेता टीम को किया सम्मानित

Ravi Sahu

बरही पटवारी के उपर जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही 5000की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Ravi Sahu

माँ वीरासन देवी के दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त ,

Ravi Sahu

Leave a Comment