Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

पंडाल के बक्से चोरी करने वाले पुलिस की हिरासत में 

 

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो

 

 

दुर्गा पंडाल से डीजे साउन्ड के वाक्स चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार थाना बंडोल में दिनाँक 04/10/2022 को प्रार्थी शिवम पिता सुरेश वर्मन निवासी मुगवानी कला थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराया कि वह श्रीकृष्णा टेंट हाउस का संचालन करता है, रात्री मे ग्राम पोटी में दुर्गा पंडाल में किराये पर टेंट लगाया थाट में डीजे साउन्ड के दो बाक्स भी लगाये गये थे जिन्हें दिनांक 03.10.2022 की दरमियानी रात्री मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 ताहि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन से अति पुलिस अधिक्षक सिवनी की श्याम कुमार मगवी एसडीओपी सिवनी पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल वारा स्तर पर गठित टीम नि अशोक सैन आर. प्रदीप चौधरी, सतीश पाल को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। ग्राम पोटी में विवेचना के दोरान लोगों से बारीकी से पुछताछ पर जानकारी मिली कि गाँव का धनराजी यादव और आवाश यादव दुर्गा पंडाल के पास देर रात्री तक घूम रहे थे देह के आधार पर धन यादव और आकाश यादव से उक्त चोरी गये डीजे वाक्स के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई जिन्होंने पहले तो पटना से इंकार किया पर कड़ाई से पुछताछ पर आरोपी गणो व्दारा घटना पटित करना स्वीकार किये व चोरी किये गये वाक्स एक-एक अपने अपने घर में रखना बताये आरोपी गणों की निशादेही पर चोरी किये गये दो डीजे व कीमती 25600/- रूपये के जन्म किये गये दोनो आरोपी गण का

 

गिरफ्तार किया गया। जम सम्पती दो डीजे वाक्स कीमती 25600/- रूपये

 

गिरफ्तार आरोपी धनराजी पिता गिरधारी यादव उम्र 2 साल निवासी ग्राम पोटी या बडोल (2) आकाश पिता गोपाल यादव उम्र बाल निवासी ग्राम पोटी खाना बंडोल

 

सराहनीय कार्य उ.नि. दिलीप पंचेडर, सउनि अशोक सेन, आरती घरी सतीश पाल

 

हे

Related posts

कलेक्टर श्री प्रसाद ने 10वीं एवं12वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई असफल छात्रों से कहा- निराश न हों

Ravi Sahu

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

प्रमुख सचिव ने सीएम हेल्पलाईन पर उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पंचायत को दिया प्रशंसा पत्र

Ravi Sahu

ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

*स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आष्टा सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

*तीन और हुए पॉजिटिव*

Ravi Sahu

Leave a Comment