Sudarshan Today
बदनावर

आज बिरज में होली है रे रसिया पर झूम उठे श्रद्धालु

बदनावर।संजोग गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ में आज पंचम दिवस भैया ने भगवान की बाल लीला का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार भगवान ने बचपन में भगवान ब्रह्मा और इंद्र का मान मर्दन किया जब ब्रह्मा जी को संशय हुआ कि क्या यह भगवान है तो उन्होंने समस्त गोकुल से गोबाल व गाय को अदृश्य कर दिया तब भगवान ने स्वयं गोबाल और गाय का रूप धर जीवन व्यतीत कर ब्रह्मा जी का मान मर्दन किया ऐसे ही जब भगवान कृष्ण ने देवराज इंद्र की पूजा न करवाकर गोवर्धन पर्वत की पूजा करवाई तो इंद्रदेव ने घोर बारिश करवाई तब श्री कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा कर सबकी रक्षा कर उन्हें सत मार्ग दिखाया भैया ने भगवान की बाल लीलाओं का स्मरण कराते हुए रासलीला करा कर होली उत्सव मनाया जिसमें समस्त भक्तगण झूम उठे और आज बिरज में होली रे रसिया भजन पर पूरा पांडाल झूम उठा एवं मटकी फोड़ उत्सव में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे जब कृष्ण बलदाऊ के रूप में आए तो पूरे पांडाल में एक मनोहर दृश्य नजर आने लगा आज कथा में अभी पूर्व में हुई श्रीमद् भागवत कथा के यजमान शीतल जी रावल तरुण रावल भैया के स्वागत के लिए पधारे साथ ही भाजपा पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाठक एवं वार्ड नंबर 13 पार्षद बबीता चेतन नागल भैया के स्वागत के लिए पधारे।

Related posts

रन फ़ॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई दौड़ नगर परिषद बदनावर की पहल

Ravi Sahu

गोतम व सिसोदिया ने किया वार्ड नंबर 2 कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क

Ravi Sahu

डाक्टर डे पर होम्योपैथी डॉ. दीपशिखा का सम्मान किया

Ravi Sahu

टपकती छत के नीचे छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर

Ravi Sahu

कांग्रेस की बदनावर बदलाव यात्रा की शुरुआत

Ravi Sahu

21 वी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment