Sudarshan Today
khargon

खरगोन मेंसद्भावना संसद का हुआ आयोजन सभी धर्म के धर्मगुरु सामाजिक लोग हुए शामिल

लालू जामलकरकी रिपोर्ट

खरगोन सभी धर्मगुरुओं ओर समुदाय के अध्यक्ष ने एक साथ खड़े होकर दिया कौमी एकता का संदेशजमीअत उलमा मध्यप्रदेश के देश में जारी सांप्रदायिकता और इस्लामोफोबिया के खिलाफ जमीअत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के अव्हान पर जमीअत उलेमा खरगोन द्वारा खरगोन टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख ने कहा जमीअत हर धर्म हर तबकों को साथ लेकर चलने राष्ट्रीय हित मे सोचने वाली तंजीम है जो पूरे देश मे नफ़रतों का जवाब प्यार और सद्भाव देना चाहती है । ओर आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर आज एक ही दिन ओर एक समय पर एक हजार सद्भावना संसद कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसका मकसद सिर्फ देश मे भाईचारा अमन शांति कायम रहे ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक परसराम डंडीर, डॉ दिनेश सोलंकी, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, रघुवंशी समाज के अध्यक्ष दिपक डंडीर, सिख समुदाय के परविंदर सिंह चावल, पंडित आनंद मंतारे, कासिम बोहरा सहित सभी अतिथियों ने मंच से अपनी बात रखी शहर और देश में एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की कार्यक्रम का सफल संचालन शायर कायमुद्दीन क़याम ने किया वही आभार जमीअत उलमा के जिलाध्यक्ष हाफिज तैय्यब ने माना सद्भावना संसद कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुफ़्ती तारिक, मुफ़्ती शौएब, मोलवी अब्दुल रहमान, हाफिज इदरिस, हाजी जाकिर खान, सदाशिव वर्मा, सैय्यद कमर अली, पार्षद वारिस चौबे, पार्षद मजबूत एहमद, पार्षद अरुणा उपाध्यक्ष, सईदा खान, अनवर जिन्दरान चिरागुद्दीन शेख, हाजी रहिसुद्दीन शेख, हबीब आज़ाद, यासीर पठान, आशिफ प्रिंस, ख़लील लालू, हाजी सैफ़ुद्दीन , कादर बेग, इमरान पीओपी, शाक़िर खान, अबूबकर जिया, आरिफ भाई, सईद आलम, साजिद खान, बाबू माही, तोषिब मंसूरी, अज़हर शेख, दानिश शेख, शाहरुख मिर्ज़ा, मोइन शेख, मतीन शेख, कमाल शेख, अनस शेख सहित सभीधर्म के धर्म गुरुओं, समाज अध्यक्ष, पत्रकार सामाजिक एव बुद्धिजीवी गणमान्य लोग शामिल हुए ।

Related posts

नाबालिग के अपहरण करने वाले आरोपी पर 15 हजार का ईनाम घोषित

Ravi Sahu

खरगोन जिले में जन साहस संस्था द्वारा16दिवसीय केम्पियनअयोजित

Ravi Sahu

सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में खरगोन जिला प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचा

asmitakushwaha

पेयजल प्रबंध और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में मध्यप्रदेश में अच्छी प्रगति – केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया मे सिकल सेल शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

मानव अधिकार सबको पता होना चाहिए ताकि शारीरिक एवं मानसिक शोषण न हो

Ravi Sahu

Leave a Comment